जहांगीरबाद। नगर निकाय चुनाव कों लेकर नगर में अध्यक्ष व सभासद प्रत्याशीयों की सरगर्मिया तेज़, चुनाव से पहले वार्ड में नगर के आरक्षण बदलाब कों लेकर प्रत्याशियों की बड़ी बैचेनी। जैसे -जैसे नगर पालिका का निकाय चुनाव नजदीक आता जा रहा हें प्रत्याशीयों की उसी अंतराल से बैचेनी भी बढ़ती जा रहीं हें। चुनाव से एन वक़्त पहले होने वाले वार्ड का आरक्षण भी कई प्रत्याशीयों के मनसूबे पर पानी फेर सकता हें। बिते दो दिन से नगर में सभासद पद के आरक्षण कों लेकर काफ़ी चर्चा हें, जोकि प्रत्याशीयों की बैचेनी कों और बड़ा रहीं हें। जंहा महिला पुरुष फेरबदल कों लेकर तों सभासद उम्मीदवार संतुष्ट हें। मगर जंहा आरक्षण के हिसाब जाती समीकरण कों लेकर फेरबदल की सुगबुहाट हें, वह निकाय चुनाव सभासद पद के चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में बैचेनी पैदा कर रहा हें। कंही काफ़ी समय पहले से जनता की ज़ी हुजरी कर रहें उम्मीदवारों के चेहरें पर यह वार्ड का होने वाला जाती गणना के आधार पर आरक्षण का समीकरण पानी ना फैर दें।चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी पालिका अधिकारीयों कों बारंबार फोन खनखना रहें हें। पालिका से सम्बंधित अधिकारी से जानकारी की गई तों बताया की निकाय चुनाव से आये दिशा निर्देश के अनुसार हीं वार्डो की सूची तैयार कर उच्चधिकारियों कों समक्ष भेजी गई हें । सही जानकारी आने वाले कुछ दिनों में निकाय चुनाव आयोग से जारी लिस्ट के अनुसार हों पायेगी।