सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। एस डी एम सिरौलीगौसपुर पुलिस उपाधीक्षक रामनगर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बदोसरांय आदि ने जिले के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्रीकोटवाधाम जगजीवन दास बडे बाबा के कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारी का जायजा लेते हुए मेला मालिकानो को मेला परिसर में साफ सफाई तथा 40वालेन्टियर जिसमें 30ःमहिला वालेंटियर विजली ब्यवस्था सभी दुकानों पर बालू भरी बाल्टियां पानी आदि ब्यवस्थायें चुस्त दुरुस्त रखने के आदेश दिए हैं।
रविवार को एसडीएम प्रिया सिंह, पुलिस उपाधीक्षक रामनगर बीनू सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बदोसरांय अमित मिश्रा अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, मेला इंचार्ज प्रभारी अवधेश कुमार सिंह आदि के साथ मेला परिसर का निरीक्षण किय।
एसडीएम व पुलिस उपाधीक्षक ने खराब पडे इन्डिया मार्का टू का सच देख नल तुरन्त बनवाने की बात कही। प्रधान प्रतिनिधि नीलेन्द्र बक्श दास नीरज भैय्या ने तुरन्त हैण्ड पम्प मिस्त्री को बुला कर अधिकारियों के सामने ही नल बनवा कर चालू करवाया। सीओ रामनगर ने अभरन सरोवर पर पन्डो के घाटों पर पंहुच कर सभी पन्डो को आवाश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सरोवर में महिलाओं के स्नान करने के बाद वस्त्र बदलने के लिए चारों तरफ से तिरपाल आदि बंधवाएं। अधिकारी द्वय ने मेला मालिकानो से कहा कि परिसर की साफ सफाई मन्दिर के अलावा चार सी सी टी वी कैमरे पुलिस चैकी से खोया पाया केन्द्र से पूरे मेले में चतुर्दिक ध्वनि यन्त्र बंधवाने जेब कतरों से सावधान के दुकानों पर स्टीकर चिपकवानें तथा मेले की पार्किंग से किसी प्रकार की वसूली न हो की बात कही है।
मेले की साफ सफाई आदि पर आने वाले खर्च को मेला कमेटी करेगी।मेला परिसर में कुछ परमानेंट दुकानों पर फैली गन्दगी से खिन्न सी ओ पुलिस रामनगर दुकान दारों को लताड़ लगाते हुए कहा तुरन्त सफाई करके डस्टविन रखो वरना चालान किया जायेगा पुलिस उपाधीक्षक की चेतावनी पर दुकान दारों ने अधिकारियों के सामने साफ सफाई करके डस्टबिन रखे।
तत्पश्चात कवि प्रेम नारायण वर्मा प्रेम उपजिलाधिकारी प्रिया सिंह व पुलिस उपाधीक्षक रामनगर बीनू सिंह की जगजीवन दास साहेब पर लिखित ग्रन्थ कीर्ति सिंधु महाकाव्य पुस्तक भेंट किया।
इस मौके पर पूर्व प्रधान साहेब प्रसाद यादव तकनीकी सहायक विकास खंण्ड दरियाबाद जियाउल हक मधुसूदन मनोज कुमार ग्राम रोजगार सेवक आस्था पान्डेय महन्त राजेश दास सोनी दास अमान दास मेला मुंशी रामचन्द्र रावत मोलहे यादव आदि उपस्थित रहे।