टिकैतनगर, बाराबंकी। कोतवाली टिकैतनगर अंतर्गत एक झोलाछाप के गलत इलाज से बच्चे की मौत हो जाने का आरोप लगा है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सी एच् सी अधीक्षक ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।
मामला कोतवाली टिकैतनगर अंतर्गत के ग्राम भुड़वा मजरे बेलखरा का है। यहां के निवासी केशवराम का आरोप है कि उसके बेटे विकास (6 वर्ष) को बीते कई दिनों से बुखार आ रहा था। रविवार को नियामतगंज बाजार स्थित एक चिकित्सक के यहां अपने बच्चे को इलाज करवाने के लिए ले गया था। यहां पहुंचते ही चिकित्सक ने बच्चे को देखा और कोई इंजेक्शन लिखकर लाने के लिए कहा, केशवराम पास के ही एक मेडिकल स्टोर से जब इंजेक्शन लेकर आया तब झोलाछाप डॉक्टर ने वह इंजेक्शन बच्चे को लगा दिया। इंजेक्शन लगते ही बच्चे का शरीर एठने लगा केशवराम ने बताया की गोद में लिए लिए ही मौके पर बच्चे की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिकैतनगर पहुंचाया। यहां पर चिकित्सीय परीक्षण के बाद पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है