www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

23/11/2024 2:27 am

Search
Close this search box.

मेला देखने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी, तीन की मौत

सूरतगंज, बाराबंकी। मेला देखने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी नाव नदी में पलटने से करीब दो दर्जन लोग पानी में डूबने लगे। जिनमें से डूब रहे लोगों में अधिकांश संख्या बच्चों की बतायी जा रही है। प्रशासन के द्वारा दी गई जानकारी अनुसार 13 श्रद्धालुओं को जहां सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं करीब 07 लोगों के डूबने की जानकारी होने पर प्रशासन ने गोताखोरों को लापता लोगों को बचाने में लगा दिया। जिन्होंने अथक प्रयाय कर उसमे से चार लोगों को जहां सुरक्षित निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है वहीं 03 बच्चों के शव भी प्रयास कर गोताखोरों ने बाहर निकाला है। नाव हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने गहरा दुख जताया है। जिलाधिकारी अविनाश कुमार और एसपी अनुराग वत्स ने घटनास्थल वह सीएचसी का जायजा लिया है। उन्होंने पीड़ित परिवारीजनों से मिलकर आर्थिक मदद् देने का आश्वासन भी दिया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार क्षेत्र के गांव बैरानामऊ मंझारी में हर वर्ष की तरह इस बार भी तीन दिवसीय धनुष यज्ञ मेले का आयोजन किया गया था। बैरानामऊ से कुछ दूर सुमली नदी के किनारे सालपुर कुटी व ककरहा घाट गांव स्थित है। दोनों गांवों के बीच आवागमन के लिए नाव चलती है। मंगलवार को अंतिम दिन मेले में दंगल का कार्यक्रम था। ग्राम सालपुर कुटी निवासी सभी लोग पड़ोसी गांव में आयोजित मेले में दंगल देखने जा रहे थे। मंगलवार को शाम करीब चार बजे ग्राम सालपुर कुटी के बड़े व बच्चों समेत 20 लोग ककरहा घाट होकर बैरानामऊ में दंगल देखने जा रहे थे। सालपुर कुटी से कुछ दूर जाने पर अचानक संतुलन बिगड़ने से नाव नदी में पलट गई। दुर्घटना के बाद इस पर सवार 13 लोग किसी तरह नदी से बाहर आ गए। लेकिन रीतू 15 वर्ष, प्रियंका 5 वर्ष, हिमांशु 8 वर्ष, रोहणी 18 वर्ष, काजल 12 वर्ष, अंजू 9वर्ष तथा राज 5 वर्ष, गहरे पानी मे डूब कर रह गए। बाहर निकले लोगों ने चीख पुकार मचायी तो आसपास के लोग एकत्र हो गए खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में यहां कई गांव के सैकड़ों लोग एकत्र हो गए। बैरानामऊ के राहुल सुशील रामू विजय जैसे कई तैराक युवक बिना समय गवाएं नदी में कूद गए 6 राउंड की खोजबीन के बाद नदी से सातों बच्चों को बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने इन्हें आनन-फानन सीएचसी सूरतगंज पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने 14 वर्षीय रीतू पुत्री जयकरण, छह वर्षीय प्रियंका पुत्री प्रवेश तथा आठ वर्षीय हिमांशु पुत्र देशराज को मृत घोषित कर दिया। घायल रोहिणी को जिलास्पताल को भेज दिया है। शेष अन्य को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

 

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table