www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

23/11/2024 2:26 am

Search
Close this search box.

जर्जर मार्ग में हुआ जानलेवा खड्ढा, शिकायत बावजूद विभाग बना है अंजान

मसौली, बाराबंकी। सफदरगंज से बदोसराय जाने वाली पक्की सड़क पर एक ही स्थान पर दोनों ओर धंस रही पक्की सड़क सकरी हो जाने के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना का सबब बन सकती है। विभागीय अधिकारियों को जानकारी होने के बाद भी विभाग अंजान बना हुआ है।
लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग से गोण्डा बहराईच बाया नेपाल देश को जोड़ने वाले इस मार्ग पर छोटे बड़े वाहनों का आवागमन हमेशा बना रहता है एक वर्ष पूर्व बनी इस सड़क में बरती गई अनियमिता लोगो के लिए परेशानी का सबब बन रही हैं। सफदरगंज चैराहा एव सफदरगंज कस्बे के बीच स्थित एक पुलिया के निकट दोनों ओर सड़क के धंस जाने से वाहन चालको को बड़ी दिक्कते होती है जरा सी असावधानी दुर्घटना का कारण बन सकती है। सबसे बड़ी समस्या उस समय आ जाती है जब दोनों ओर से बड़े वाहन आ जाते है तो बाइक सवार जान को जोखिम में डाल कर उसी गड्ढे में से बाइक को पार करते है। अब तक कई बाइक सवार गड्ढा पार करते समय चोटहिल हो चुके है। क्षेत्रीय जनता ने विभाग से सड़क सही कराने की मांग की है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table