जाने माने निवेशक राकेश झुनझुनवाला अब इस दुनिया में नहीं है. लेकिन उनके पोर्टफोलियो से खरीदारी जारी है. जी हां, दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो को उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने संभाल लिया है. राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो से अब रेखा झुनझुनवाला शेयर खरीद रही हैं. हाल के दिनों में रेखा झुनझुनवाला ने अपने दिवंगत पति राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो से 6 कंपनियों के शेयर खरीदे हैं.
टाइटन कंपनी: सितंबर तीसरी तिमाही में रेखा झुनझुनवाला ने टाइटन कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. नयी खरीद के बाद टाइटन में अब उनकी हिस्सेदारी बढ़कर करीब 1.70 हो गयी है. टाइटन कंपनी में दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 3.85 फीसदी है.
टाटा कम्युनिकेशंस: रेखा झुनझुनवाला ने टाइटन के अलावा टाटा कम्युनिकेशंस में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. उन्होंने कंपनी की 0.53 फीसदी शेयर की खरीद की है. नयी खरीद के बाद टाटा कम्युनिकेशंस में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी बढ़कर 1.61 फीसदी हो गई है.
फोर्टिस हेल्थकेयर: रेखा झुनझुनवाला ने फोर्टिस हेल्थकेयर की पहले हिस्सेदार रह चुकी थी, लेकिन साल 2020 में उन्होंने फोर्टिस हेल्थकेयर की सारी हिस्सेदारी हटा दी थी. अब एक बार फिर रेखा झुनझुनवाला ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कायम कर ली है. इसके अलावा रेखा झुनझुनवाला ने एनसीसी, टाटा मोटर्स में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. रेखा ने टाटा मोटर्स में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 1.9 फीसदी से 1.11 फीसदी कर लिया है. वहीं, उन्होंने एनसीसी में अपनी हिस्सेदारी 0.16 बढ़ा लिया है.