www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

23/11/2024 1:41 am

Search
Close this search box.

सीएचसी दवा लेने जा रही मासूम को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा

जहांगीराबाद/त्रिलोकपुर, बाराबंकी। ग्रामीण क्षेत्रों मंें भी ट्रकों सहित भारी वाहनो की गति पर प्रशासन लगाम लगा पाने में नाकाम साबित हो रहा है। सुरक्षा के नाम पर एक तरफ तो सरकारी अमला दो पहिया वाहनों के हैलमेट को लेकर चालान वसूली में जितना तीव्र कार्य करता है उतना भारी वाहनों के भीड़भाड़ के क्षेत्र मंें भारी वाहन के आवागमन को लेकर चुस्त दुरूस्त हो जाए तो कईयों की जान यूं ही बच जाए। सामने आए मामले में पिता के साथ सायकिल पर सीएचसी दवा ले जाने जा रही 10 वर्षीय बच्ची के सर के उपर से ट्रक निकल गया। जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार थाना जहांगीराबाद क्षेत्रांतर्गत भयारा रोड पर नूरीपुर मजरे वाजिदनगर निवासी राजेश रावत अपनी 10 वर्षीय पुत्री रंजना को सायकिल पर बैठाकर जहांगीराबाद सीएचसी दवा लेने जा रहा था। जैसे ही वह भयारा मोड़ पर पहुंचा उसके पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने सायकिल को पीछे से ठोकर मार दी जिससे सायकिल समेज राजेश दूर जा गिरा और बुरी तरह जख्मीं हो गया, जबकि उसकी पुत्री रंजना गिरकर ट्रक के पहिए के नीचे आ गई। मासूम के उपर से भारी भरकम दैत्याकार ट्रक के पहिया निकलने से उसका सर खीलखील होकर फट गया और मासूम की मौके पर ही मौत हो गई।
भयानक घटना देख लोगों का कलेजा कांप गया। ट्रक ड्राइवर की लापरवाही पर आक्रोशित स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ उसपर अपना गुस्सा उतारने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची जहांगीराबाद पुलिस ने ट्रक व चालक को पकड़ कर थाना जहांगीराबाद ले गई और मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायल राजेश रावत को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं थाना जहांगीराबाद के पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। जबकि जानकारी मिलते ही संबंधित के गांव में कोहराम मच गया।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table