मुसाफिरखाना अमेठी – मामला जनपद अमेठी मुसाफिरखाना तहसील का है जहा प्रशासन की लापरवाही के चलते जमीन विवाद के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अफसरों के निर्देश के बाद भी कानूनगो और लेखपाल पैमाइश और पत्थर नसब कराने में रुचि नहीं ले रहे हैं। इसका नतीजा है कि आए दिन जमीन के विवाद में खून बह रहा है। जमीन के विवाद में राजस्व विभाग के कर्मचारी बगैर सुविधा शुल्क लिए कोई कदम नहीं उठाते हैं। जिससे भूमि विवादों का निपटारा नहीं हो पा रहा है। ताज़ा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत के वारिसगंज जामो रोड पर स्थित पीड़ित राजेन्द्र यादव निवासी पूरे खुशियाल पूरे टांडा का जिन्होंने बैनामे की जमीन पर कब्जे को लेकर अमेठी डीएम से गुहार लगाई है। वही पीड़ित राजेंद्र यादव ने बताया कि उनकी भूमि पर लापरवाह तहसील अधिकारियों एवं भ्रष्ट राजस्व कर्मियों की मिलीभगत के चलते दबंग विपक्षी कब्जा नहीं करने दे रहे हैं और वही राजस्व कर्मियों द्वारा आधा अधुरा सीमांकन कर इतिश्री कर लिया गया है। फिलहाल पीड़ित राजेंद्र यादव ने डीएम से गुहार लगाते हुए पुनः अपनी जमीन का निष्पक्ष सीमांकन करवाकर कब्जा दिलवाने की मांग की है।