दरियाबाद, बाराबंकी। जनपद के थाना कोतवाली दरियाबाद अन्तर्गत ग्राम धेमा कोयलावर में खेत में काम कर रहे किसान पर ग्राम के ही सरहंग दबंगों ने लाठी-डण्डो से लैस होकर जानलेवा हमला कर दिया। लेकिन हद तो यह है कि मुकामी पुलिस ने हमले को मारपीट साबित करते हुए पीड़ित किसान व उसको बचाने के लिए आए लोगों की ही सुनवाई नहीं की। चोटहिल पक्ष दर दर न्याय के लिए भटक रहा है।
बताते चलें कि ग्राम धेमा कोयलावार के किसान केशव राम पुत्र सरजू प्रसाद की बात सच माने तो इसी माह रविवार छह नवंबर को जब वह अपने खेत की जुताई कर रहा। उसी समय गांव के मिश्री लाल, गोंदे, प्रेमलाल, आदि लोगों ने एक राय होकर लाठी डंडों, आदि से मारने लगे। जिससे वह चोटहिल होकर गिर गया। उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम रहे ग्रामीणों के साथ उसके परिवारीजन विजय, पिंटु आदि जब उसे बचाने आए तो दबगों ने उन पर भी हमला बोल उन्हें भी लहू लुहान कर जख्मीं कर दिया। पीड़ितों ने दरियाबाद पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले की शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई न होने पर जानकारी अनुसार पीड़ितों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी ने न्याय की गुहार लगाई है।