22/11/2024 10:27 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 10:27 pm

Search
Close this search box.

भारत और इंग्लैंड के बीच टक्कर, देखें वेदर-पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आज (10 नवंबर) टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच एडिलेड ओवल में दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. इस मैच की विजेता टीम फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगी. दोनों टीमें इस मैच में जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. ऐसे में आइए जानते हैं मौसम और पिच का हाल और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI.

इंग्लैंड के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी

टी20 वर्ल्ड कप में अबतक भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 3 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें टीम इंडिया ने 2 जीत के साथ आगे है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इसमें 12 मैच टीम इंडिया जीत चुका है. वहीं, इंग्लैंड ने 10 मैच अपने नाम किए हैं. 2022 में दोनों के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल की थी. इस मैच में भी भारत का पलड़ा भारी लग रहा है. बता दें कि भारत ने आखिरी बार 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था.

पिच रिपोर्ट

एडिलेड ओवल की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल है. यहां की पिच सपाट है जिससे रन बनाने में मदद मिलती है. यहां मैदान की बाउंड्री भी छोटी हैं. यहां तेज गेंदबाजों को अच्छी उछाल मिलेगी जबकि स्पिनर्स कुछ खास नहीं कर पाएंगे. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना इस पिच पर सही निर्णय रहेगा. यहां का औसत स्कोर 160 के बराबर है.

मौसम का हाल

भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है. जहां मैच के दौरान हल्कि बारिश होने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार (9 नवंबर) की रात एडिलेड में बारिश हुई और साथ ही हल्का तूफान भी देखने को मिला था. लेकिन सुबह का मौसम साफ बताया जा रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि दोनों टीमों के बीच हमें एक शानदार मैच देखने को मिलेगा. हालांकि खेल के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे.

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table