SBI ने अपने ग्राहकों को काफी तगड़ा झटका दिया है. यह झटका ग्राहकों को तब लगा जब बैंक ने अपने MCLR रेट्स में अचानक से वृद्धि करने की बात है और उससे जुड़ा एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया. जी हां! भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अलग-अलग समय सीमा के लिए लिये गए सभी तरह के लोन्स को महंगा कर दिया है. इस बढ़ोतरी की वजह से अब नये या फिर पुराने सभी ग्राहकों के लिए EMI रेट्स बढ़ जाएंगी. जानकारी के लिए बता दें अब आप चाहें होम लोन लें, ऑटो लोन लें या फिर पर्सनल लोन लें आपको इन सभी के लिए ज्यादा इंटरेस्ट चुकाने पड़ेंगे. अगर आप नया लोन लेने की सोच रहे हैं तो MCLR का बढ़ना आपके लिए सही नहीं है.
ग्राहकों पर पड़ेगा इसका असर
बता दें जब बी कोई बैंक अपने MCLR रेट्स में बदलाव करता है तो तो उसका असर पूरी तरह से उस बैंक के ग्राहकों पर पड़ता है. अगर आप नहीं जानते है तो ग्राहकों को अधिकतर जो लोन होते हैं वह 1 साल की MCLR के आधार पर दिए जाते हैं. जब भी कोई बैंक अपने MCLR में वृद्धि करती है तो उस बैंक से लिए जाने वाले होम लोन, व्हीकल लोन और पर्सनल लोन महंगे हो जाते हैं.
यहां देखें SBI के नये रेट्स
नये रेट्स की अगर बात करें तो अब ग्राहकों को 1 महीने, 3 महीने और 6 महीने के लिए लिए गए MCLR लोन पर 0.15 प्रतिशत ज्यादा इंटरेस्ट चुकाना पड़ेगा. 0.15 प्रतिशत वृद्धि के बाद यह रेट 7.75 प्रतिशत हो गयी है. वहीं अगर आप लोन 6 महीने के लिए लेट हैं तो इसके लिए आपको 8.05 प्रतिशत के हिसाब से इंटरेस्ट चुकाना पड़ेगा. SBI ने 1 साला तक के लोन पर 0.10 प्रतिशत की बढ़त की है. एक साल के लिए अब आपको 7.95 प्रतिशत के जगह 8.05 प्रतिशत इंटरेस्ट चुकाना पड़ेगा. बैंक ने 2 साल अवधी वाले लोन के इंटरेस्ट को बढाकर 8.25 प्रतिशत कर दी है और वहीं अगर आप 3 साल के लिए MCLR लोन लेते हैं तो आपको 8.35 प्रतिशत के हिसाब से इंटरेस्ट चुकाना पड़ेगा