सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। लाईन फाल्ट ठीक करते समय अचानक विजली आ जाने से करंट की चपेट में आकर लाईन मैन खम्भे से नीचे गिर कर घायल हो गया । चैराहे पर मौजूद ग्रामीणों ने लाईन मैन को उठाकर संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। बुधवार को बदोसरांय कस्बे के मुख्य चैराहे से कोतवाली जाने वाली विद्युत लाइन में फाल्ट हों गया था। उसी फाल्ट को बनाने के लिए लाईन मैन राजकपूर जो संविदा लाइन मैन पप्पू यादव के अन्डर में प्राइवेट काम करता है। पावर हाउस से सटडाउन लेकर खम्भे पर चढकर कर लाइन फाल्ट ठीक करने लगा। लाईन ठीक करते समय ही अचानक लाईन में करंट आ गया । करंट लगने से लाइन मैन राजकुमार खम्भे से नीचे गिर गया । आसपास मौजूद लोगों ने उसे उठाकर तत्काल अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। सटडाउन के वावजूद लाईन चालू करने को लेकर लाईन मैनों में एस एस ओ के विरुद्ध आक्रोश पैदा हो गया। कई घंटे क्षेत्र की विद्युत सप्लाई ठप रही। मौके पर पहुंचे अवर अभियंता ने सबको समझा कर मामले को सुलझाने के बाद विद्युत सप्लाई शुरू कराई। इस सम्बन्ध में उप खंड अधिकारी राम गोपाल ने बताया कि एसएसओ को कार्य से हटाकर मामले की जांच कराई जा रही है। जाच पूरी होने के बाद जिसकी गलती होगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।