www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 9:52 pm

Search
Close this search box.

नींद नहीं आती है? फोन और कंप्यूटर कहीं दूर फेंक दें’, ट्विटर यूजर के पोस्ट पर आनंद महिंद्रा का रिप्लाई

भाग दौड़ की जिंदगी में आज हर एक व्यक्ति नींद नहीं आने की समस्या से जूझ रहा है. अधिकतर लोग डॉक्टरों के पास इसी समस्या को लेकर पहुंच रहे हैं. इसके पीछे बड़ी वजह आज का लाइफ स्टाइल और गैजेट्स का अंधाधुंध प्रयोग है. आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि देश के दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी इसके शिकार थे. लेकिन बड़ी बात है कि इससे छुटकारा पाने के लिए उन्हें किसी डिग्रीधारी डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ी, बल्कि उनकी पत्नी अनुराधा महिंद्रा ने ही इलाज कर दिया. इस समय दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने इसका खुलासा किया है

संयुक्त राष्ट्र के पूर्व पर्यावरण कार्यकारी निदेशक एरिक सोलहेम ने मीम किया शेयर

देश के दिग्गज उद्योगपति सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव हैं. रोजाना उनके कई ट्वीट वायरल होते हैं. उनके पोस्ट को सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी पसंद करते हैं. आनंद महिंद्रा का इस समय जो ट्वीट नींद की समस्या को लेकर वायरल हो रहा है, उसे उन्होंने एक यूजर के पोस्ट पर रिप्लाई किया है. दरअसल संयुक्त राष्ट्र के पूर्व पर्यावरण कार्यकारी निदेशक एरिक सोलहेम ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट साझा किया. उन्होंने आनंद नाम के एक व्यक्ति का मीम नुस्खा साझा किया, जिसे नींद की कमी का पता चला और उपचार के रूप में डॉक्टर ने सुझाव दिया है कि रोगी को अपना कंप्यूटर और मोबाइल फोन फेंक देना चाहिए

एरिक सोलहेम के पोस्ट पर आनंद महिंद्रा का मजेदार रिप्लाई

आनंद महिंद्रा ने एरिक सोलहेम के पोस्ट पर मजेदार रिप्लाई किया. दिग्गज उद्योगपति ने रिट्वीट करते हुए लिखा, ऐसा लगता है कि आप मुझे यह ट्वीट कर रहे थे, अरबपति व्यवसायी ने अपने खास मजाकिया अंदाज में लिखा, मेरी पत्नी ने बहुत पहले ही मुझे इस तरह की सलाह दे चुकी है और उसके पास कोई ‘मेडिकल डिग्री भी नहीं है. आनंद महिंद्रा का यह रिप्लाई लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table