27/07/2024 8:46 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

27/07/2024 8:46 am

Search
Close this search box.

बैंक कर्मियों की मनमानी से तमाम ग्राहक परेशान, सुनवाई सिफर

रामनगर, बाराबंकी। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया रामनगर में बैंक कर्मियों  की मनमानी के चलते खाताधारक परेशान है। तहसील रामनगर के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में बैंक कर्मियों की मनमानी चरम पर है जिसके चलते खातेदार परेशान हैं किसान क्रेडिट कार्ड हो या चालू खाता सभी खाते धारकों को  परेशानी का सामना करना पड़ता है ।और बैंक कर्मी  मनमानी करते हैं  काम न करने का बहाना लिए कभी मसीन खराब है तो कभी सर्वर का बहाना बना कर  टाला करते हैं।खाते धारकों का नियमित पासबुक प्रिन्ट नही करते  जिससे खातेदार को उसके लेनदेन की जानकारी  सही जानकारी नही हो पाती है।  यही नहीं बैंक धारक  के खाते में बीमा का कर देते हैं   जिससे  खातेदार परेशान होता हैं । यही नहीं सेन्ट्रल बैंक बुढ़वल मे खातेदार के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा है।  बताते चलें कि ग्राम बरियारपुर निवासी ताहिर पुत्र नूरमोहम्मद ने बताया कि  उसने  10 जनवरी 2022 को बैंक में अपना किसान क्रेडिट कार्ड का नवीनीकरण कराया जिसमें उसके क्रेडिट कार्ड से चालू खाते में  90हजार रूपये  लिए थे।  मई 2022 को अठारह हजार व जुलाई 2022में 16 हजार जमा किया लेकिन बैंक द्वारा  किताब प्रिन्ट  नही किया गया।वह नियमित समय से लेनदेन करता है  जिसने  कहा आज  बैंक द्वारा पुन रिनिवल  कराने के लिए  बुलाया परन्तु  बैंक कर्मी मनमानी करते हैं  किताब नही प्रिंट करते और ब्याज के अतरिक्त चार्ज जोड़  देते हैं जिसे किसान परेशान हैं यही नहीं  प्रधान मंत्री कि डिजिटल इण्डिया को  बढ़ावा नही  दिया जा रहा है इस बैंक शाखा द्वारा बाहर से लेनदेन बन्द कर दिया गया है जिससे कोई भी खाता धारक किसी जनसेवा केन्द्र पर अपने फिंगर से लेन देन न कर सकें । और मजबूरन बैंक के चक्कर लगाने के लिए मजबूर रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table