गौरीगंज विद्युत वितरण खंड कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक कर्मचारियों ने मशाल जुलूस निकाल कर अपना विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में विद्युत कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान विद्युत कर्मचारियों ने हाथों में तख्ती बैनर लेकर भी प्रदर्शन किए और नारेबाजी भी की।ऊर्जा क्षेत्र के निजीकरण समेत 15 सूत्री मांगों को लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारी आज अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन पर उतर आए। बड़ी संख्या में विद्युत कर्मचारी आज हाथों पोस्टर और मशाल लेकर प्रदर्शन करने लगे। अधिशाषी अभियंता के ऑफिस से निकली मशाल जुलूस कलेक्ट्रेट पर जाकर समाप्त हुई। विद्युत कर्मियों का विरोध प्रदर्शन 15 सूत्री मांगों में ऊर्जा सेक्टर निजीकरण वेतन विसंगतियां इंजीनियर प्रोटेक्शन ऐप सहित अन्य मांगे शामिल हैं। जिनको लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया गया
Author: cnindia
Post Views: 2,766