सुलतानपुर 07 दिसम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में डीसीसी/डीएलआरसी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पीएम स्वनिधि योजना, बैंकों में आधार बनाने की प्रगति, वार्षिक ऋण योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, पीएमईजीपी योजना, ऋण जमानुपात, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैण्डअप इण्डिया योजना, अटल पेंशन योजना एव बीएसवीए के भवन निर्माण की प्रगति सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत रूपये 10 हजार के ऋण हेतु विभिन्न बैंकों में कुल 156 आवेदन लंबित पाये गये, जिसमें से बड़ौदा यू0पी0 बैंक शाखा-लम्भुआ में 82 आवेदन लंबित रहने को गंभीरता से लिया गया। उक्त लंबित आवेदनों को 15 दिनों के अंदर निस्तारित करवाने हेतु जिला समन्वयक, बड़ैदा यू0पी0 बैंक को निर्देशित किया। साथ ही साथ ऋण आवेदनों में क्ूयआर कोड उपलब्ध कराने हेतु समस्त बैंकों को निर्देशित किया गया।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद योजना में प्रेषित होने वाले ऋण आवेदनों को शीघ्र निस्तारित करने एवं अनावश्यक रूप से बैंक स्तर पर लंबित न रखने हेतु सभी बैंकों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, परियोजना अधिकारी डूडा सुनीता सिंह, उपायुक्त उद्योग अनूप श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, एलडीओ भारतीय रिजर्व बैंक जय प्रकाश, जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड अभिनव द्विवेदी, अग्रणी जिला प्रबन्धक अनुराग संखवार, पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबन्धक पुनीत मिश्रा, बड़ौदा यू0पी0 बैंक के डीसी आर0ए0 सरोज सहित अन्य बैंकर्स उपस्थित रहे।