दुनिया की सबसे ज्यादा पसंदीदा इंस्टेंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म पर जल्द ही आपको डिजिटल अवतार फीचर देखने को मिलने वाला है. इस फीचर का इस्तेमाल करके आप हजारों कस्टमाइज्ड अवतार बनाने वाले टूल्स का इस्तेमाल कर अपना खुद का अवतार बना सकते हैं. WhatsApp पर जल्द आने वाले इस फीचर की जानकारी खुद Mark Zuckerberg ने दी है. बता दें डिजिटल अवतार बनाने की यह सुविधा Facebook और Instagram पर पहले से ही मौजूद है. कंपनी इस फीचर को लाने की तैयारी काफी लम्बे समय से कर रही है और बीते कुछ समय से इसकी बीटा टेस्टिंग भी चल रही है. इस टेस्टिंग की जानकारी जून के महीने में दी गयी थी. चलिए इस फीचर के बारे में डिटेल से जानते हैं.
इस तरह काम करता है Digital Avatar फीचर
WhatsApp के इस नये फीचर की मदद से यूजर्स आउटफिट्स, हेयरस्टाइल्स और फेशियल फीचर्स टूल का इस्तेमाल कर अपना अवतार क्रिएट कर सकते हैं. रिपोर्ट्स में सामने आयी जानकारी की माने तो आप बनाये गए इस अवतार का इस्तेमाल अपने प्रोफाइल पिक्चर की जगह पर भी कर सकेंगे. WhatsApp के यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर अपने अवतार के हाव-भाव और एक्शन में से 36 कस्टम स्टिकर्स भी चुनने का ऑप्शन होगा. एक बार आप अपना अवतार क्रिएट कर लें तो उसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकेंगे.