23/12/2024 12:57 pm

www.cnindia.in

become an author

23/12/2024 12:57 pm

देश के प्रथम सीडीएस बिपिन रावत व 13 सैन्य अधिकारियों को दी गई प्रदेशभर में श्रद्धांजलि अंकित शुक्ला

राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद प्रभारी अंकित शुक्ला के नेतृत्व में प्रदेश के कई जनपदों में कैंडल मार्च व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कराया गया प्रभारी अंकित शुक्ला ने कहा कि चाहे पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक हो या फिर गलवान घाटी में चीन को मुंहतोड़ जवाब देने का मामला रहा हर मोर्चे पर विपिन रावत ने अपना लोहा मनवाया प्रभारी अंकित शुक्ला ने कहा कि जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और अन्य सैन्य कर्मियों की मौत से उन्हें गहरा झटका जनरल बिपिन रावत की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र नमन कर श्रद्धांजलि
देते हुए अंकित शुक्ला कि आंखें नम हो गई अंकित शुक्ला ने बताया देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस विपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत एवं अन्य 11 सैन्य कर्मियों को नमन कर शोक व्यक्त किया हैं अंकित शुक्ला ने कहा कि वह विपिन रावत का जाना देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है हर भारतीय को अपने इस जांबाज को खोने का दर्द है वह सैनिकों व युवाओ का मनोबल हमेशा ऊंचा रखते थे
देश ने एक महान सेनापति खोया हैं को शोक सभा का आयोजन कर उन्होंने जनरल की पत्नी व उनके साथ अन्य अधिकारियों की आत्मा को ईश्वर शांति दे और उनके परिवारों को इस हादसे को सहन करने की उनकी पत्नी सहित जवानों के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया है अपूरणीय क्षति है उत्तर प्रदेश ने हेलीकॉप्टर हादसा बेहद दुखद है भारत हमेशा बिपिन रावत की देश सेवा को याद रखेगा
अंकित ने जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी व सेना के 11 अधिकारियों की असामयिक मौत पर उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की अंकित शुक्ला ने कहा कि उनका जितना ऊंचा कद था, उतना ही सरल स्वभाव था अब दोनों हमारे बीच नहीं हैं, यह सुनकर वह स्तब्ध रह गए वह उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं
जनरल का जाना बुरे स्वप्न से कम नहीं जनरल बिपिन रावत का यूं जाना किसी बुरे सपने से कम नहीं है यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना मुझ जैसे सभी सैनिकों को बहुत आहत कर रही है इस मौके पर मनोज शुक्ला शिवा सिंह राज सिंह अनीस रंजीत सचिन शिवम आदर्श दुर्गेश अनुज पाल शिवांश दीपांशु ओम प्रकाश मिश्रा अंकित मिश्रा मोहित रोहित सोनू पप्पू सत्येंद्र बिहार प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार कल्लू दिलीप कमल शिवानी आरती रेखा बेबी खुशी अलका मोना अन्य मौजूद

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table