www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 8:05 pm

Search
Close this search box.

आत्मरक्षा के लिए असमाजिक तत्वों से करें डटकर मुकाबला: माया देवी

बाराबंकी। विकास खंड मसौली के अंतर्गत आजाद इंटर कॉलेज शहाबपुर में चाइल्ड लाइन द्वारा सशक्तिकरण के तहत बालिकाओं को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में एंटी रोमियो महिला प्रभारी उप निरीक्षक माया देवी ने बताया कि बालिकाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि सुनसान जगह पर कोई असामाजिक तत्व परेशान करे तो सबसे पहले अपने बचाव के लिए शोर मचाए और आत्मरक्षा के लिए असामाजिक तत्वों का मुकाबला करें। 112 पुलिस को सूचना दें। चाइल्ड लाइन की काउंसलर उमा देवी ने बताया कि चाइल्डलाइन 1098 जन्म से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए रातों दिन कार्यरत है। बच्चा किसी भी परेशानी, दुख-तकलीफ मैं है तो फोन कर बच्चों के लिए मदद ले सकते हैं। आपका एक फोन किसी भी बच्चे का भविष्य बदल सकता है। बच्चा कहीं बाल श्रम कर रहा हो तो बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराने के लिए 1098 पर फोन करें और उन्हें भी पढ़ने का अधिकार दिलाएं। चाइल्ड लाइन टीम सदस्य अंचल कुमार ने सभी को बताया कि सरकारी टोल फ्री नंबरों पर फोन कर अपनी व दूसरों की मदद कर सकते हैं 101 अग्निशमन, 102, 108 एंबुलेंस, 112 पुलिस, 181 घरेलू हिंसा, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1930 साइबर सेल, 1090 महिला हेल्पलाइन आदि नंबरों के बारे में जानकारी दी। वहीं कम्प्यूटर आपरेटर करुणेंद्र पटेल ने साइबर क्राइम के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि अपरिचित व्यक्ति की फोन कॉल आने पर अपने वित्तीय मामले की डिटेल कभी भी शेयर न करें। सोशल साइट के माध्यम से या ऑनलाइन मदद के नाम पर रुपये मांगने वालों को बिना पहचान किए कोई धनराशि न दें। किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने अकाउंट का विवरण, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नंबर, ओटीपी नंबर व एसएमएस को शेयर न करें। एटीएम हमेशा अकेले प्रयोग करें। किसी अनजान व्यक्ति की मदद न लें। अपने एटीएम कार्ड की सुरक्षा विशेष तौर पर करें। इसका प्रयोग स्वयं अथवा अत्यंत विश्वसनीय व्यक्ति के द्वारा ही करवाएं। अपने खाते का पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करें न ही उसे कंप्यूटर या मोबाइल पर सेव करें।
इस मौके पर रामनाथ यादव (प्रधानाध्यापक), रितु सिंह (महिला आरक्षी), रामेश्वर सिंह (कांस्टेबल), मो0 अनस, प्रभाकर सिंह, उमेश चंद्र, राबिया बानो, छात्र-छात्राएं व अध्यापकगण आदि लोग मौजूद रहे।

—-

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table