बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) की नयी फिल्म सलाम वेंकी (Salaam Venky) आज रिलीज हो गई है. फिल्म में आमिर खान और विशाल जेठवा है. विशाल, काजोल के बेटे के किरदार में है और ये मूवी काफी इमोशनल है. फिल्म को लेकर यूजर्स तरह-तरह के रिव्यू ट्विटर पर दे रहे है. काजोल के पति और एक्टर अजय देवगन ने भी अपना रिव्यू दिया है.
अजय देवगन ने कही ये बात
अजय देवगन ने फिल्म सलाम वेंकी में अपनी पत्नी और एक्ट्रेस काजोल की तारीफ की है. अजय ने एक्ट्रेस की फोटो पोस्ट कर लिखा, काजोल के लिए, जो मेरी जिंदगी को बड़ी बनाती हैं, आप फिल्म में सर्वश्रेष्ठ हैं. सलाम वेंकी ने मुझ पर इमोशनल कर दिया है. ये स्पेशल है. पूरी टीम शान कर रही है, स्पेशली रेवती और विशाल विशाल जेठवा पूरी कास्ट और क्रू को मेरी शुभकामनाएं.
Author: cnindia
Post Views: 3,975