बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इनदिनों चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक लेने का फैसला किया है. इसके अलावा वो अपने नये लुक को लेकर भी सुर्खियों में हैं. पिछले दिनों ही आमिर, किरण राव और अपने बेटे आजाद के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे. इस दौरान एक चीज ने प्रशंसकों का ध्यान खींचा. वो था उनका तकिया. यह पहली बार नहीं है आमिर खान जब भी यात्रा कर रहे होते हैं तो अक्सर उनके हाथ में तकिया देखा जाता है.
सफर के दौरान ताकिया हमेशा रखते हैं आमिर खान
कथित तौर पर आमिर खान को तकिया असहज होने पर सोना मुश्किल लगता है, इसलिए जब वह यात्रा करते हैं तो वह हमेशा अपना तकिया पैक करते हैं. कुछ साल पहले बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में अभिनेता ने कहा था, “वैसे मुझे वह तकिया बहुत पसंद है और वह तकिया लेकर मैं हर रात सोता हूं.”
करीना कपूर ने भी शेयर की थी तस्वीर
आमिर खान का तकिए तकिए के प्रति प्यार सेलिब्रिटीज भी अच्छी तरह से जानते हैं. आमिर खान के 55 साल के होने पर उनकी को-स्टार करीना ने उनके फेवरेट तकिए के साथ उनकी एक फोटो शेयर की थी जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. करीना ने कैप्शन में लिखा था, “मेरा पसंदीदा को-स्टार आमिर खान का… तकिया है!” इस तस्वीर में आमिर फ्लाइट में तकिया लेकर सोते नजर आ रहे हैं.