www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/09/2024 3:35 pm

Search
Close this search box.

LIC में पहली बार होगी CEO की नियुक्ति, बड़े बदलाव से निवेशकों की होगी मौज

एलआईसी (LIC) यानी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) को जल्द ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Chief Executive Officer) यानी सीईओ (CEO) मिलनेवाला है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी अधिकारियों ने बताया कि एलआईसी को नये ट्रैक पर लाने की जरूरत है और इसके लिए बीमा कंपनी के लिए पहले मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ की नियुक्ति करने की योजना है. रिपोर्ट की मानें, तो सरकार एलआईसी सीईओ की नियुक्ति के लिए पात्रता मानदंड को व्यापक बनाने की योजना बना रही है, ताकि निजी क्षेत्र के उम्मीदवार भी इसके लिए आवेदन कर सकें.

एलआईसी के 66 साल के इतिहास में पहली बार…

रिपोर्ट के अनुसार,LIC फिलहाल चेयरमैन के नेतृत्व में काम करती है, लेकिन मार्च के बाद यह पद समाप्त कर दिया जाएगा. इसके बाद सरकार निजी क्षेत्र से एक सीईओ नियुक्त करेगी. गौरतलब है कि इस योजना को अमल में लाने के लिए पिछले साल एलआईसी को नियंत्रित करनेवाले कानून में बदलाव किये गए थे. यह योजना अमल में आती है तो एलआईसी के 66 साल के इतिहास में पहली बार कंपनी को कोई सीईओ मिलेगा. आपको बताते चलें कि एलआईसी लगभग 41 लाख करोड़ रुपये का फंड मैनेज करती है. हालांकि, एलआईसी की निगरानी करनेवाले वित्त मंत्रालय की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table