उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र पांडे के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी का प्रतिनिधि मंडल वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में पांच सूत्रीय मांग पत्र एवं लंबित शिक्षक समस्यायों के निस्तारण हेतु मिला।
जिला मंत्री दिनेश उपाध्याय ने कार्यालय में लंबित अवशिष्ट भुगतान की कार्यवाही को एक हफ्ते के भीतर संपादित करवाने की मांग की साथ ही साथ जिला मंत्री ने कहा कि चयन वेतनमान स्वीकृत होने के बावजूद भी वेतन वृद्धि नही जोड़ी गई हैं। जिला कोषाध्यक्ष राम आशीष मौर्य ने बताया कि जी.पी.एफ ऋण पत्रावली का निस्तारण लंबे समय से कार्यालय में लंबित हैं जिसका निस्तारण एक माह के अंदर हो जाना चाहिए। जिला प्रवक्ता राहुल तिवारी ने एन. पी. एस धारी शिक्षको की धनराशि अद्यतन माह तक उनके प्रान खातों में प्रेक्षित कर दिया जाए। जिला उपाध्यक्ष रमेश तिवारी ने 31 मार्च 2023 को सेवानिवृत होने वाले शिक्षको की पेंशन एवं सामान्य भविष्य निधि की पत्रावली का निस्तारण जल्द से जल्द करवा दिया जाए जिससे अप्रैल माह में पी. पी. ओ. निर्गत हो सके। वार्ता के क्रम में लेखाधिकारी ने संगठन को कार्यवृत्ति निर्गत करते हुए बताया कि एरियर भुगतान की कार्यवाही एक हफ्ते में संपादित कर दी जाएगी। शिक्षको के चयन वेतनमान प्रोन्नत वेतनमान एवं ए.सी.पी से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर दिया गया हैं। एन.पी.एस. से संबंधित शिक्षकों के प्रान एलॉटमेंट हेतु जिनकी पत्रावली प्राप्त हुई हैं उनके प्रान जेनरेशन की कार्यवाही चल रही हैं एवं एन.पी.एस. का अक्टूबर माह तक की धनराशि प्रेषित करने की कार्यवाही कर दी गई हैं। प्रतिनिधि मंडल उसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी से मिला और उनके कार्यालय में लंबित समस्यायों से अवगत कराया। जिसके क्रम में उन्होंने बताया कि प्रोन्नत वेतन मान का कार्य शीत कालीन अवकाश में संपादित किया जाएगा। निलंबन बहाली एवं अवरुद्ध वेतन के जितने भी जांच अख्या कार्यालय में प्राप्त हुई हैं सबका वेतन जल्द बहाल कर दिया जायेगा। अर्नड लीव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से स्वीकृत किया जा रहा हैं और किसी भी खंड शिक्षा अधिकारी को ब्लॉक स्तर पर उसको निरस्त करने का अधिकार नहीं हैं।
प्रतिनिधि मंडल में मंडलीय मंत्री शमीम अहमद, उत्तर प्रदेशीय बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी एसोसिएशन अयोध्या मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम मौर्य, वैभव भटनागर, संजय सिंह, हीरालाल, अरुण वर्मा, केके सिंह, मनोज मौर्य आदि शिक्षक मौजूद रहे