अमेठी में जीएसटी टीम की छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप है। पिछले 4 दिनों से जीएसटी टीम जिले के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है। जीएसटी की छापेमारी से व्यापारियों में दहशत मचा है और अब व्यापारी दुकान बंद कर फरार होने लगे हैं। जीएसटी की कार्रवाई से जिले के सभी प्रमुख बाजारों में सन्नाटा पसर गया है। प्रमुख बाजार अमेठी, जायस, गौरीगंज, मुसाफिरखाना, जगदीशपुर, तिलोई समेत बाजारों की दुकानें बंद हैं और सड़कों पर लॉकडाउन दिखने लगा अयोध्या मंडल की जीएसटी टीम पिछले चार दिनों से अमेठी के सभी प्रमुख बाजारों में छापेमारी कर रही है। अब तक जायस, मुसाफिरखाना अमेठी में कई व्यापारियों के यहां जीएसटी टीम ने छापेमारी कर कार्रवाई की तो आज एक बार फिर डिप्टी कमिश्नर जीएसटी अनुराग चौधरी के नेतृत्व में अमेठी कस्बा पहुंची टीम ने मुंशीगंज रोड स्थित इंडिया बैट्री की दुकान पर छापा मारा। छापेमारी की सूचना मिलते ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया और कस्बे के अधिकतर दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गया।
सूचना मिलने के बाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला मौके पर पहुँचे और अधिकारियों से बात की। इस दौरान राजेश मसाला ने कहा कि व्यापारी जीएसटी की कार्रवाई से डरे नहीं और अपनी दुकानें खोलें। अगर टीम आपके यहां जांच करने जाती है तो आप जांच में सहयोग करते हुए कागजों को दिखाएं।