RBI 500 Rupee Note PIB Fact Check : 500 रुपये के नोट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है. सोशल मीडिया में ऐसे मैसेज सर्कुलेट हो रहे हैं जिसमें 500 रुपये दो नोटों में फर्क बताया जा रहा है. वीडियो में एक नोट को सही तो दूसरे को फेक बताया गया है. वीडियो में कहा जा रहा है कि 500 रुपये का ऐसा कोई भी नोट नहीं लेना चाहिए, जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर के पास न होकर गांधीजी की तस्वीर के पास हो. वायरल हो रहे ऐसे पोस्ट के चलते लोग भ्रम की स्थिति में हैं. ऐसे में इस वायरल पोस्ट की सच्चाई को लेकर पीआईबी ने फैक्टचेक किया है. आइए जानें-
वायरल मैसेज में क्या है?
मार्केट में इन दिनों चल रहे 500 रुपये के 2 तरह के नोटों में मामूली अंतर है. इनमें एक में हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर के पास से होकर गुजरती है, जबकि दूसरी तरह के नोट में हरी पट्टी गांधीजी की तस्वीर के पास से होकर गुजरती है. इनमें से एक तरह के नोटों को नकली बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वायरल वीडियो का पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है, जिसके बाद में इसकी सच्चाई सामने आयी है. इस वीडियो के फैक्ट चेक के बाद पता चला है कि यह वीडियो एकदम फर्जी है. मार्केट में चल रहे दोनों तरह के नोट मान्य हैं. अगर आपके पास इन दोनों में से कोई भी नोट है, तो बिल्कुल परेशान न हों. आरबीआई ने कहा है कि दोनों ही तरह के नोट सही हैं और मार्केट में चल रहे हैं.