रिलायंस जियो (Reliance Jio) हो या एयरटेल (Airtel) अथवा वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea), सभी टेलीकॉम कंपनियों के पोर्टफोलियो में सस्ते से लेकर महंगे रीचार्ज पैक्स मौजूद हैं. जैसी आपकी जरूरत, उस हिसाब से आप अपना रीचार्ज प्लान चुन सकते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि इन कंपनियों की रीचार्ज वैल्यू एक ही होती है, लेकिन इनमें मिलने वाले फायदे अलग-अलग होते हैं. ऐसा ही रीचार्ज प्लान है 666 रुपये का. जियो, एयरटेल और वीआई के पोर्टफोलियो में 666 रुपये की कीमत वाला रीचार्ज प्लान मौजूद है, ऐसे आइए जानते हैं कि कीमत में बराबर होने के बावजूद इनमें से कौन-सा रीचार्ज प्लान ज्यादा फायदेमंद है.
Jio 666 Prepaid Plan Benefits
रिला\यंस जियो के 666 रुपयेवाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की होती है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और एसएमएस की सुविधा मिलती है. इस प्लान की 84 दिनाें की वैलिडिटी के दौरान जियो यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है. साथ ही 100 एसएमएस के फायदे भी मिलते हैं. इसके अलावा, जियो सिनेमा, जियो टीवी, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड की भी सुविधा मिलती है.
Airtel 666 Prepaid Plan Recharge Benefits
एयरटेल के 666 रुपयेवाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 77 दिन की होती है. इसमें भी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और एसएमएस की सुविधा मिलती है. इस प्लान की 77 दिनाें की वैलिडिटी के दौरान एयरटेल यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है. साथ ही 100 एसएमएस के फायदे भी मिलते हैं.
Vodafone Idea 666 Prepaid Plan Benefits
वोडाफोन आइडिया के 666 रुपयेवाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की होती है. इसमें भी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और एसएमएस की सुविधा मिलती है. इस प्लान की 77 दिनाें की वैलिडिटी के दौरान वोडाफोन आइडिया यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है. साथ ही 100 एसएमएस के फायदे भी मिलते हैं.