www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/09/2024 8:03 pm

Search
Close this search box.

जीएसटी छापेमारी से बचने के लिए बाजार में पसरा सन्नाटा

फतेहपुर, बाराबंकी। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र सभी छोटी-बड़ी बाजारों में जीएसटी अधिकारियों द्वारा निरीक्षण करने आने का आज दूसरे दिन भी अफवाहों का बाजार गर्म रहा। वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) टीम छापामार कार्रवाही व्यापारियों में काफी देर दहशत और अफरा-तफरी का माहौल रहा। काफी देर तक जब टीम नहीं आई तो व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोल लीं।
मालूम होकि नगर फतेहपुर, बेलाहरा, मिठवारा, भगौली, इसरौली सिहाली बिशुनपुर बड्डूपुर आदि बाजारों में आज फिर जांच टीम की अफवाहों पर दूसरे दिन भी दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखें  बाजार में अफवाह फैली, कि जीएसटी टीम कस्बे में पहुंच रही है। छापेमारी की सूचना मिलते ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया। बस स्टॉप से लेकर मस्तान रोड, मुंशीगंज, बेलहरा चौराहा, सट्टी बाजार, ब्लॉक चौराहा, पटेलनगर आदि मुख्यबाजारों के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंदकर नदारत हो गये।जिसके चलते दोपहर 12 से लेकर शाम 4 बजे तक सभी दुकानें बंद रहीं। वही बाद में लोगों को पता चलाकि टीम के आने की सूचना केवल अफवाह थी।इसके बाद कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों को दोबारा खोल लिया। कुछ  दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी।अफरा-तफरी में दूर-दराज क्षेत्र के आये खरीददारों को काफी मायूसी का सामना करना पड़ा। इस संबंध में व्यापार मंडल अध्यक्ष रविंद्र वर्मा ने बताया, जीएसटी टीम आने की खबर कोरी अफवाह है अज्ञात किसी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर यह खबर फैलाई गई। जिसके चलते नगर के दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table