क्या आपको पता है कि इंसान के शरीर की बनावट भी कई राजों को बताती है.जिसका सीधा संबंध आपके व्यक्तित्व से होता है. आंखों के रंग से लेकर, नाक की बनावट तक आपके व्यक्तित्व के बारे में काफी कुछ बतलाता है. आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने कलाई के आकार से कैसे जान सकते हैं कि व्यक्ति का स्वभाव और व्यक्तित्व कैसा है.
पतली कलाई के व्यक्ति में हैं यह विशेषता
समुद्र शास्त्र यह मानता है कि जिन लोगों की कलाई पतली होती है वह लोग बहुत भावुक होते हैं.इनकी भावुकता ही इनके व्यक्तित्व की विशेषता है.ऐसे लोग बहुत जल्द दूसरों के साथ अपनापन महसूस करने लगते हैं.कई बार इन लोगों को अपनी इस आदत की वजह से धोखा भी खाना पड़ता है
मोटी कलाई वाले लोग
कुछ लोगों की मोटी कलाई होती है तो ये लोग बहुत खुले दिल के यानी खुशमिजाज तरह के होते हैं.हर बैठते हैं इस तरह के लोग वहां का माहौल अपने आप ही खुशनुमा हो जाता है.ऐसे लोगों में लोगों को हंसाने का हुनर होता है.सबसे बड़ी बात तो ये कि ये लोग ज्यादा गुस्सा नहीं होते है.इन लोगों में जिंदगी को अपनी तरह से जीने की इच्छा रहती है.साथ ही ये लोग ज्यादा टेंशन नहीं लेते हैं.हर काम खुशी से करते हैं.
चौड़ी कलाई वाले लोग
जिन लोगों की कलाई चोड़ी होती है उन्हें अपने पिता, चाचा, ताऊ, दादा और दादी मां के अन्य रिश्तेदारों से बहुत अधिक प्रेम मिलता है.ऐसे लोग दृढ़ निश्चयी होते हैं.इनमें बहुत अधिक स्वाभिमान होता है.इसलिए खासियत है कि यह चीजों को समझने की कोशिश करते हैं.