22/11/2024 10:20 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 10:20 pm

Search
Close this search box.

साल की सबसे लंबी रात अगले सप्ताह, जानें दिसंबर माह में ही क्यों होता है ऐसा

22 दिसंबर की रात सबसे लंबी होगी और दिन सबसे छोटा होगा. 22 दिसंबर से दिन कि लंबाई बढ़ने का सिलसिला शुरू हो जाएगा और 21 जून तक चलेगा.  धरती पर सबसे छोटे दिन को विंटर सॉल्सटिस (Winter solstice)  भी कहा जाता है. आईए जानते हैं क्या है इसके पीछे की पूरी कहानी..

सोलस्टिक एक खगोलीय घटना

सोल्सटिस एक खगोलीय घटना है, जो कि दो बार, एक गर्मियों में और एक बार सर्दियों में होती है. हर साल सूर्य को जब उत्तर या दक्षिण ध्रुव से देखा जाता है तो साल का सबसे बड़ा दिन 21 जून होता है. इस दिन सूर्य की किरण ज्यादा देर तक रहती है और 23 दिसम्बर साल का सबसे छोटा दिन होता है, क्योकि इस दिन सूर्य की किरण पृथ्वी पर कम समय के लिए रहती है. ये साल के वो दिन होते हैं, जिसमें दिन और रात की लंबाई में सर्वाधिक अंतर होता है. यह एक खगोलीय सामान्य घटना है, जो हर वर्ष होती है. खगोलविदों के लिए यह काफी खास है.

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table