22/11/2024 10:50 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 10:50 pm

Search
Close this search box.

विजेता स्काउट टीमों को मेडल देकर किया सम्मानित

सफदरगंज, बाराबंकी। जिले स्तर पर आयोजित स्काउट एवं गाइड रैली में क्षेत्र के फतेहचन्द जगदीश राय इण्टर कालेज सफदरगंज में आयोजित सम्मान समारोह में पहला स्थान हासिल करने वाली स्काउट टीमों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
क्षेत्र के फतेहचन्द जगदीश राय इण्टर कालेज सफदरगंज में शुक्रवार को आयोजित सम्मान समारोह में जनपदीय स्तर पर मसौली क्षेत्र के वीणा सुधाकर ओझा महाविद्यालय में आयोजित स्काउट तहसील संवर्ग स्तर पर स्काउट एवं गाइड रैली में जूनियर व सीनियर दोनों टीमों द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। फतेह चन्द जगदीश राय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य कैलाश नारायण व जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट शिवराम ने प्रतिभागी स्काउट सीनियर टीम के लीडर मो शुऐब व जूनियर टीम के लीडर नीरज को अपनी अपनी टीम के साथ मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य कैलास नारायण ने छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ाते हुए कहा कि स्काउटिंग जिन्दगी जीने के सही दिशा के साथ लक्ष्य भी निर्धारित करती है। कालेज के वरिष्ठ प्रवक्ता शैलेन्द्र मिश्रा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कालेज के छात्रों को मण्डल स्तर पर सफलता प्राप्त करने के लिए और परिश्रम व कड़े अभ्यास की आवश्यकता है। जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट शिवराम ने अव्वल स्थान पाने वाली स्काउट टीमों को बधाई देते हुए कहा कि निरन्तर परिश्रम व अभ्यास करने से किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है। कालेज के शिक्षक हरिश्चन्द्र रावत प्रमोद चन्द शाह, दुर्ग विजय, सुनील सिंह आदि शिक्षकों ने स्काउट छात्रों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर उत्साह वर्धन किया।
cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table