22/11/2024 10:32 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 10:32 pm

Search
Close this search box.

पानी में सांस रोककर एक्टर्स ने की अवतार 2 की शूटिंग,फिल्म के लिए लिखी गई ये भाषा,जानें ये बातें

जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. सोशल मीडिया पर इसी फिल्म की चर्चा हो रही है. फिल्म की शूटिंग पानी के अन्दर हुई है और आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे हुआ. चलिए आपको बताते है.अवतार 2′ इंसानों और पेंडोरावासियों की लड़ाई पानी में होती है. ऐेसे में पानी के अन्दर सीन कैसे शूट हुआ, इस बारे में जेम्स कैमरून ने बताया. मैनहट्टन बीच स्टूडियो में टीम ने एक विशाल टैंक का निर्माण किया. ये टैंक 120 फीट लंबा, 60 फीट चौड़ा और 30 फीट गहरा था. टैंक में हजारों गैलन पानी था.पानी के नीचे के फुटेज को कैप्चर करना काफी मुश्किल हो गया था. जेम्स कैमरून ने बताया कि कैमरों ने अभिनेताओं के चेहरे पर डॉट्स को कैप्चर किया, लेकिन हवा के बुलबुले टैंक में दिक्कत पैदा कर रहे थे. इश वजह से सही से शाट्स लेना मुश्किल हो गया थाजेम्स कैमरून ने बताया कि हर कोई जो टैंक में काम कर रहा था, अपनी सांस रोककर काम कर रहा था. इसमें एक्टर्स से लेकर कैमरा क्रू, लाइटमैन, कैमरामैन और एक्टर्स शामिल थे. ‘अवतार 2′ की एक्ट्रेस कैट विंसलेट ने पानी के अन्दर सांस रोकर शूटिंग की. एक्ट्रेस ने एक सीन के लिए साढ़े सात मिनट तक सांस रोकी.अवतार’ में नीले रंग के लोग नावी भाषा बोलते दिखे. फिल्म अवतार के लिए बनाई गई एक काल्पनिक निर्मित भाषा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलीफॉर्निया के प्रोफेसर Paul Frommer ने ‘अवतार’ के लिए इस भाषा को लिखा था.

 

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table