www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

23/11/2024 2:43 am

Search
Close this search box.

निकाय चुनाव के मद्देनजर जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने की कवायद

बाराबंकी। नगर निकाय चुनाव को लोकसभा चुनाव का रिहर्सल मान रही भाजपा जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने की कवायद में जुट गई है। बूथ समिति से आगे बढ़ते हुए भाजपा ने पन्ना समिति गठित करने का फैसला लिया है। निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए शनिवार को भाजपा कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई। प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा ने कहा कि मतदाता सूची के प्रत्येक पन्ने के लिए न्यूनतम 5 सदस्यीय पन्ना समिति का गठन किया जाएगा। समिति के प्रत्येक सदस्य औसतन 15 मतदाताओं के संपर्क में रहेंगे। उन्होंने बताया कि पन्ना प्रमुख की जगह अब पेज प्रमुख बनाए जाएंगे। उन्होंने वार्ड बैठकों के संपन्न हो जाने के उपरांत घर घर संपर्क अभियान शुरू करने के निर्देश दिए। कहा मोदी -योगी सरकार की उपलब्धियों के बलबूते निकाय चुनाव में पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिलेगी। ट्रिपल इंजन की सरकार बनने से शहरी क्षेत्रों में विकास की गति तेज होगी। जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश ने निकाय रहित मंडलों के अध्यक्षों को निकटवर्ती निकाय में चुनाव के मद्देनजर अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी। संचालन जिला महामंत्री संदीप गुप्ता ने किया। इस अवसर पर शील रत्न मिहिर, गुरु शरण लोधी, अरविंद मौर्य, रचना श्रीवास्तव, प्रमोद तिवारी, विजय आनंद बाजपेई, मनोज वर्मा, डॉक्टर अंजू चंद्रा,रोहित सिंह,स्वराज सौरभ, आमिर खान, आशुतोष अवस्थी, बृजेश रावत, पवन सिंह रिंकू, प्रवीण सिंह सिसौदिया, कौसलेंद्र शुक्ला, संजय अवस्थी, सीए अश्वनी श्रीवास्तव सहित नगर निकाय के प्रभारी एवम् मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table