www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 7:45 pm

Search
Close this search box.

प्राइवेट अस्पतालों में 10 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त, जानें कौन ले सकता है इस सरकारी योजना का लाभ

राजस्थान में इन दिनों एक योजना की चर्चा जोरों पर हो रही है. जी हां…इस योजना का नाम है चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना…इस योजना की तारीफ आज मंच से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी सांसद राहुल गांधी ने भी की. उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए देश में सबसे बेहतर योजनाएं राजस्थान में हैं. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर निकले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं की जमकर तारीफ की. तो आइए जानते हैं इस योजना के बारे में…

क्या है चिरंजीवी योजना

यहां चर्चा कर दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस कार्यकाल में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लांच करने का काम किया है. इस योजना के मुताबिक प्रदेश के सभी नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा कवर देने का प्रावधान है. चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के आने के बाद प्राइवेट अस्पतालों में 10 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त किया जाता है जिसका लाभ यहां की जनता ले रही है. योजना पर गौर करें तो इसके तहत कैंसर, किडनी और हार्ट ट्रांसप्लांट जैसी गंभीर बीमारियों का भी इलाज होता है.

किसे मिलता है लाभ

इस योजना का कोई यदि लाभ लेना चाहता है तो इसके लिए परिवार की महिला मुखिया के नाम से बने जन आधार कार्ड की जरूरत होती है. यदि आपके पास जन आधार कार्ड है तो इसकी मदद से परिवार को ई-मित्र से या ऑनलाइन माध्यम से योजना के लिए आवेदन करने में आप सक्षम हैं.

राहुल गांधी ने की जमकर तारीफ

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अशोक गहलोत सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि गरीबों के लिये शायद देश में सबसे बेहतर योजनाएं राजस्थान में हैं. राजस्थान सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पूरे देश को रास्ता दिखा सकती है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में यात्रा के दौरान लोग उनसे मिलते थे.. कहते थे … हमको ‘किडनी का ट्रांसप्लांट’ (गुर्दा प्रत्यारोपण) करवाना है, पैसा नहीं है.. स्टंट लगवाना है, पैसा नहीं है.. मैं पूछता था कितना पैसा लगेगा .. (तो कहते थे) 50 लाख रुपये लगेंगे… हमारे पास नहीं है. हम किसान हैं कहां से आयेगा.. सब जगह यही होता था .. अजीब सी बात है.. राजस्थान में यह नहीं हो रहा है.

राहुल गांधी ने कहा, “कल पहली बार दो लोगों से मिला .. एक बच्चे का ‘कोक्लियर इंप्लांट’ (सुनाई देने में मददगार) हुआ था और एक व्यक्ति जिसका ‘किडनी ट्रांसप्लांट’ हुआ था.. मैंने पूछा कितना पैसा लगा.. उन्होंने कहा कि मुफ्त में हुआ … तो चिरंजीवी योजना ने लाखों लोगों के दिल से डर मिटाया है. तो इसकी प्रशंसा करनी पड़ेगी और यह योजना पूरे देश को रास्ता दिखा सकती है.

 

 

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table