बाराबंकी। बाराबंकी कायस्थों का सपना हुआ साकार संरक्षक रंजीत बहादुर श्रीवास्तव, ओम प्रकाश निगम, रामलखन श्रीवास्तव के प्रयास से भगवान श्री चित्रगुप्त मंदिर निकट धनोखर चक्रतीर्थ स्थल में निर्माण कार्य प्रगति पर है और स्लेप भी पड़ गई है। जिसमंे मिठाई बांटने पहुंचे अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष व चित्रगुप्त मन्दिर समिति के अध्यक्ष हरिहर कुमार श्रीवास्तव। उन्होंने बताया कि बाराबंकी में काफी समय से चित्रगुप्त मंदिर की मांग चल रही थी लेकिन चुनाव आते ही नेता आते आश्वासन देकर चले जाते रहे हैं। चुनाव होने के पश्चात विजयी किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस और ध्यान नहीं दिया। देखा जाए तो संरक्षक मंडल की टीम मे प्रमुख रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने इस मामले को संज्ञान मे लेकर समिति का गठन किया और समिति के पदाधिकारी व सदस्यों सहित भक्तगणों के द्वारा सहयोग से आज यह सौभाग्य प्राप्त हो रहा है कि निर्माणाधीन मंदिर का कार्य प्रगति पर है दो मंजिला इस इमारत मे नीचे के तल पर व्यास गद्दी तथा ऊपर के तल पर भगवान श्री चित्रगुप्त जी का भव्य मन्दिर बन रहा है जिसकी स्लेप आज पड़ रही है और लगभग एक माह मे यह अपने समुचित आकार को प्राप्त कर लेगा। उन्होंने संरक्षक टीम सहित सभी पदाधिकारी सदस्यों का अभिवादन किया कि आज उन्हीं के प्रयास के ये फल है। इस अवसर पर विनय श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष, राजीव कुमार श्रीवास्तव सचिव तथा सदस्य में उमेश चन्द्र श्रीवास्तव व शुभम श्रीवास्तव सहित विमल शुक्ला एवं दिनेश प्रताप सिंह उपस्थित रहे।