www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 7:04 pm

Search
Close this search box.

विदाई समारोह में नम हो गईं सभी की आंखें

रामनगर, बाराबंकी। रामनगर स्नाकोत्तर महाविद्यालय में पुस्तकालय लिपिक पद पर कार्यरत नकछेद वर्मा के सेवानिवृत्त होने व कंप्यूटर ऑपरेटर व सहायक लेखाकार अंबरीश श्रीवास्तव का राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान जिला अमेठी में चयन होने पर विदाई समारोह कार्यालय पर आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ कौशलेंद्र विक्रम मिश्र,पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर डॉ वी बी सिंह एवं पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर डॉ ओपी सिंह ने संयुक्त रूप से दोनों कर्मचारियों  को माला पहना कर अंग वस्त्र भेंट किया। इसी क्रम में बारी बारी से महाविद्यालय की शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों ने शुभकामनाएं दी। प्राचार्य ने कहा कि सेवानिवृत्त होना एक सरकारी प्रक्रिया है जिसके अंतर्गत प्रत्येक सरकारी कर्मचारी को एक दिन निश्चित उम्र पर सेवानिवृत्त होना पड़ता है। मैं बड़ी ही खुशी के साथ नच्छेद बर्मा को विदाई देते हुए शुभकामनाएं देता हूं कि इन्होंने महाविद्यालय के पुस्तकालय विभाग में अपने पद का दायित्व निभाते हुए अच्छी सेवा दी। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं आगे का जीवन स्वस्थ प्रसन्न एवं खुशियों से भरा रहें। आगे श्री मिश्र ने कहा कि खुशी इस बात की है हमारे कार्यालय में कार्यरत कर्तव्यनिष्ठ, परिश्रमी, अंबरीश श्रीवास्तव का चयन एक अच्छी संस्था में हो गया है जहां पर यहां से अधिक वेतनमान भी मिलेगा  अमरीश श्रीवास्तव के जाने पर दुरूख बहुत हो रहा है लेकिन बहुत अधिक खुशी भी है क्योंकि एक अच्छे संस्थान को जा रहे हैं। इस मौके पर मुख्य नियंता प्रोफेसर डॉ0 सुनीत कुमार सिंह, प्रोफेसर डॉ0 केके सिंह, प्रोफेसर डॉ0 ऋषिकेश मिश्रा, प्रोफेसर डॉ0 अखिलेश पटेल व डॉ0 अखिलेश वर्मा, डॉ0 मनोज कुमार सिंह, डॉ0 रामकुमार सिंह, विश्वेश कुमार मिश्र, डॉ0 रानी सैनी, डॉ0 पंकज जायसवाल, डॉ0 संजय तिवारी, अरविंद कुमार, देवेंद्र गुप्ता, गरिमा श्रीवास्तव, सौरभ सिंह, अंबिकेश शर्मा, राजेश यादव, विनय सिंह, पप्पू यादव, राधा व ममता सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table