www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/09/2024 8:13 pm

Search
Close this search box.

अखिलेश यादव नहीं होंगे ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल, बताई यह बड़ी वजह

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बताया क‍ि वह क्‍यों भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं होंगे। बता दें क‍ि सियासी गलियारों में काफी दिनों से चर्चा थी अखिलेश जल्‍द ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शरीक होंगे। इसके बाद अखिलेश की इस यात्रा में शामिल होने की चर्चा थी। अब इसको लेकर अखिलेश यादव ने मीडिया को बताया क‍ि आख‍िर वह भारत जोड़ो यात्रा में राहुल के साथ क्‍यों नहीं दिखे।अखिलेश ने कहा कि उन्हें कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का निमंत्रण नहीं मिला है और उन्होंने जोर देकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस दोनों एक ही हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस द्वारा आमंत्रित किये जाने के सवाल पर बृहस्पतिवार को अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी भावनाएं उनकी यात्रा के साथ हैं, मुझे यात्रा के लिए कोई निमंत्रण नहीं मिला है। उन्होंने प्रश्‍न पूछने वाले पत्रकार से कहा ”अगर आपके मोबाइल में आमंत्रण हो तो मुझे तुरंत दें।”यादव ने कहा “हमारी पार्टी का सिद्धांत अलग है, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों एक हैं।” कांग्रेस ने कहा है कि उसने अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती और रालोद के जयंत चौधरी सहित गैर-भाजपा दलों के कई नेताओं को उत्तर प्रदेश में तीन जनवरी से शुरू होने वाली राहुल गांधी की यात्रा में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table