www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 7:09 pm

Search
Close this search box.

HDFC औरSBI बैंक ने करोड़ों ग्राहकों के लिए बदले न‍ियम,

यद‍ि आपका अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) या एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में और आपके पास संबंध‍ित बैंकों का क्रेडिट कार्ड भी है तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, दोनों ही बैंकों ने 1 जनवरी 2023 से क्रेड‍िट कार्ड से जुड़े न‍ियमों में बदलाव कर द‍िया है. इसके तहत ग्राहकों को पहले से ज्‍यादा लाभ और सुव‍िधाएं देने का मकसद है. क्रेड‍िट कार्ड यूज करने पर म‍िलने वाले र‍िवॉर्ड प्‍वाइंट पॉल‍िसी में बदलाव क‍िया गया है.

रेंट पर लगने वाले शुल्क के न‍ियम में भी बदलाव

प‍िछले द‍िनों क्रेडिट कार्ड के जर‍िये रेंट का भुगतान करने पर लगने वाले शुल्क के न‍ियम में भी बदलाव क‍िया गया है. दोंनों बैंकों ने 1 जनवरी 2023 से नए न‍ियमों को लागू कर द‍िया है. पहले हम आपको एचडीएफसी बैंक के नए न‍ियमों से जुड़ी जानकारी देते हैं. बैंक की तरफ से क्रेडिट कार्ड फीस और रिवॉर्ड प्‍वाइंट प्रोग्राम में बदलाव क‍िया गया है. थर्ड पार्टी मर्चेंट के माध्‍यम से रेंट पेमेंट पर कुल रकम का 1 प्रत‍िशत देना होगा. बैंक के मुताब‍िक रेंट पेमेंट के सभी कार्डों पर रिवॉर्ड प्‍वाइंट नहीं मिलेंगे. एजुकेशन संबंधी ट्रांजेक्‍शन पर रिवार्ड प्‍वाइंट नहीं मिलेंगे.

रिवॉर्ड प्‍वाइंट स‍िस्‍टम में चेंज क‍िया गया

एचडीएफसी के कार्ड से यद‍ि आप क‍िसी दूसरे देश में जाकर भारत में स्थित क‍िसी व्‍यापारी से या भारतीय मुद्रा में लेनदेन करते हैं. लेकिन वह विदेश में रज‍िस्‍टर्ड हैं तो एक प्रत‍िशत डायनमिक और स्टेटिक कनवर्जन मार्कअप लिया जाएगा. होटल और टिकट बुकिंग पर एचडीएफसी की तरफ से रिवॉर्ड प्‍वाइंट स‍िस्‍टम में चेंज क‍िया गया है. एसबीआई की तरफ से भी क्रेडिट कार्ड पर म‍िलने वाले रिवॉर्ड प्‍वाइंट स‍िस्‍टम को बदला गया है

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table