भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी ने अपनी इमेज बदलने के सवाल को लेकर कहा कि मैं इस चक्कर में नहीं पड़ता। यात्रा से उनकी छवि कितनी बदली है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी जो आपके दिमाग में है, उसे मैंने मार दिया। वह मेरे दिमाग में है ही नहीं, वह चला गया। आप जिस आदमी को देख रहे हैं, वह राहुल गांधी है ही नहीं। वह सिर्फ आपको दिख रहा है। आपको यकीन नहीं हो रहा है तो हिंदू धर्मको पढ़ो, शिवजी को पढ़ो। राहुल गांधी तो आपके और भाजपा के दिमाग में है, लेकिन मेरे दिमाग में है ही नहीं।’राहुल गांधी ने कहा कि मुझे इमेज की कोई परवाह ही नहीं है। आप जो भी इमेज मेरी रखना चाहते हैं, रख लीजिए। मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है। मुझे तो सिर्फ अपना काम ही करना है। यही नहीं उन्होंने कहा कि मेरी छवि में कितना बदलाव आया है और क्या नहीं, यह तो आपको ही तय करना है। उन्होंने कहा कि यह तो आपको ही तय करना है कि मैं क्या हूं। राहुल गांधी ने कहा कि यह तो आपको ही बताना है कि क्या बदलाव आया है और क्या नहीं। इस दौरान राहुल गांधी ने मीडिया के सवालों को लेकर कहा कि यह कांग्रेस की परंपरा है। भाजपा और आरएसएस में तो लोग इस तरह बैठकर सवालों के जवाब ही नहीं देते।