सुल्तानपुर: योगी सरकार की ट्रांसफर नीति पर उठ रहे सवाल लाजमी है । आखिर यह बात क्यों कही जा रही है इसको भी जान लीजिए सुल्तानपुर जनपद में कई जिला स्तरीय अधिकारी समेत ब्लॉक पर आधे दर्जन से अधिक करमचारी अपने स्थानीय ब्लॉक पर तैनात हैं और कई जिला स्तरीय अधिकारी इसी जनपद में तैनात है हाल तो यह है कि जनपद में तैनाती के बाद अवैध वसूली भी की जा रही है अपने चहेतों को लाभ भी दिया जा रहा है। अब ताजा मामला बहुचर्चित ब्लाक धनपतगंज से जुड़ा हुआ है जहां एपीओ मनरेगा अपने स्थानीय ब्लॉक पर तैनात हैं। एपीओ मनरेगा धनपतगंज लाेकेश द्विवेदी विकासखंड के रहने वाले हैं । जब इस मामले में खंड विकास अधिकारी से बात की तो उनका कहना है उन्होंने पूर्व में ही जिले के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत करा दिया है। लेकिन सवाल उठ रहा है कि जिले के उच्च अधिकारियों ने स्थानांतरण अब तक क्यों नहीं किया ।क्या किसी राजनीतिक नेता का दबाव है कि कोई और बात है।