www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 7:00 pm

Search
Close this search box.

नए गर्म कपड़े पाकर खिले चाइल्ड फ्रेंडली स्कूल के बच्चों के चेहरे

बाराबंकी। बनीकोडर ब्लॉक के ग्राम छंदवल में गरीब अनुसूचित जाति के छात्र छात्राओं के लिए स्वयं सेवी संस्था बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा निःशुल्क संचालित चाइल्ड फ्रेंडली स्कूल में स्वामी विवेकानंद जी की जंयती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर स्कूल के 132 छात्र छात्राओं को नए गर्म कपड़े इनर, यूनीफार्म वितरित किया गया। नए गर्म कपड़े पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल गए। जयंती समारोह एवं गर्म कपड़ा वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी एसपी सिंह ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित, पुष्पार्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं, उन्होंने संकल्प शक्ति से जो भारत का गौरव बढ़ाया है, आज युवा उनसे प्रेरणा लेकर अपना कैरियर बना रहे हैं। बच्चों को गर्म कपड़े प्रदान करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि इस स्कूल में बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा दी जा रही है इसके लिए संस्था की टीम और शिक्षक बधाई के पात्र हैं। संस्था अध्यक्ष  रत्नेश कुमार ने सभी का स्वागत किया और बताया कि प्रत्येक वर्ष स्कूल के नामांकित छात्र छात्राओं को उन्हें गर्म कपड़े, यूनीफार्म और स्टेशनरी उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाता है, ताकि इन बच्चों को किसी प्रकार के शिक्षण सामग्री का अभाव ने हो। इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने नववर्ष की अपने हाथों से बनाये ग्रीटिंग कार्ड अतिथियों को देकर नववर्ष की बधाई दी तो सभी भावविभोर हो गए। इस कार्यक्रम का संचालन स्कूल के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने किया। इस अवसर पर शिक्षिका पूनम देवी, सरिता यादव, अनिता, सरोज जियालाल, सरस्वती आदि सभी स्टाफ, चाइल्ड लाइन बनीकोडर की टीम सदस्य अखिलेश कुमार, राम कैलाश, वंदना सहित, सैकड़ों अभिभावक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table