23/11/2024 12:25 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

23/11/2024 12:25 am

Search
Close this search box.

स्वाति मालिवाल के साथ AIIMS के पास छेड़छाड़! कार सवार बदमाश ने घसीटा

 दिल्ली महिला अध्यक्ष की स्वाति मालिवाल ने सनसनीखेज आरोप लगाया है. उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि बुधवार रात को दिल्ली की सड़क पर उनके साथ छेड़छाड़ हुई. स्वाति मालिवाल ने कहा, अगर दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं है तो हाल सोच लीजिए.

स्वाति मालिवाल ने ट्वीट में लिखा, कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात Inspect कर रही थी. एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा. भगवान ने जान बचाई. यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए. बताया जाता है कि ये घटना AIIMS के पास हुई. आरोपी ने उन्हें 10 से 15 मीटर तक घसीटा.

कार चला रहे एक शख्स ने स्वाति मालिवाल के साथ छेड़छाड़ की. पुलिस के अनुसार, हरीश चंद्र के रूप में पहचाने जाने वाले चालक ने अचानक खिड़की को  नीचे किया और स्वाति मालीवाल को खींचने लगा. जब उन्होंने इनकार किया तो वह आदमी चला गया लेकिन फिर यू-टर्न लेकर वापस आया. जब उसने स्वाति मालिवाल को कार में आने के लिए मजबूर करने की कोशिश की, तो वह उसे पकड़ने के लिए खिड़की के पास पहुंची, लेकिन उसने कार की खिड़की ऊपर कर दी.

यह मामला कंझावला हिट एंड रन केस के हफ्तों बाद आया है, जहां 20 वर्षीय अंजलि सिंह को 12 किलोमीटर तक घसीटा गया था. 1 जनवरी को, एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करने वाली अंजलि अपनी दोस्त निधि के साथ स्कूटर पर जा रही थी, जब एक बलेनो कार ने उनके वाहन को टक्कर मार दी. फोरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक, अंजलि का पैर कार के अगले बाएं पहिए में फंस गया था और उसे 12 किलोमीटर तक घसीटा गया था. इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उन पर गैर इरादतन हत्या और आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाया गया है.

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table