www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

23/11/2024 2:53 am

Search
Close this search box.

झोलाछाप चिकित्सक के चक्कर मंे दलित युवक की कटी उंगली व अंगूठा

सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। झोला छाप डाक्टर ने उपचार के नाम पर एक दलित युवक की उंगली व अंगूठा काटकर अलग कर दिया। जब युवक व उसके परिवारीजनों ने इसपर प्रतिवाद किया तो झोलाछाप चिकित्सक अभद्रता पर उतारू हो गया और दलित युवक को जाति संबंधी गाली देने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली बदोसरांय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम हजरतपुर मे क्लीनिक चला रहे झोलाछाप डॉक्टर लवकुश चैहान निवासी भवानीपुर ददरौली ने ग्राम हजरतपुर निवासी चन्दर गौतम के हाथ मे फैले इन्स्फेक्शन को ठीक करने का ठेका लेकर धोखे से हाथ की अंगुली व अगूंठा काट दिया। पीड़ित दलित ने बदोसरांय पुलिस से झोला छाप डाक्टर के विरुद्ध शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि हाथों की उंगलियां अंगूठा काटने के बाद आरोपी झोलाछाप डॉक्टर ने धीरे धीरे इलाज के नाम पर उससे 13हजार रुपये ऐंठ लिए और पैसा नहीं बचने पर कहा कि अपना घर बेंच दो और मेरे साथ बाराबंकी चलो वहां तुम्हारा इलाज करवा दूंगा पीड़ित के इनकार करने पर उसे जाति सूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी एस सी एस टी एक्ट सहित कई गम्भीर धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष अमर चैरसिया ने बताया है कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table