अरुणाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल डॉ माता प्रसाद मित्र की द्वितीय पुण्यतिथि पर बोधिसत्व बाबासाहेब टुडे संस्था द्वारा सेक्टर एल, एल डी ए कालोनी, लखनऊ में आयोजित श्रद्धांजलि सभा व उनकी पुस्तक माता प्रसाद की कहानी – चित्रों की जुबानी लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता राम रतन प्रसाद ने की। मुख्य अतिथि लन्दन से पधारे डॉ पी लाल व डॉ मंजू लाल, विशिष्ट अतिथि पूर्व आई ए एस अधिकारी एस डी कुरील व इं एन के गौतम, पूर्व आयकर आयुक्त केशव प्रसाद, बी आर आम्बेडकर वरिष्ठ साहित्यकार, मदन वर्मा, मंजू बौद्ध, एन के मोरे अम्बेडकर विश्वविद्यालय, डॉ आर आर जैसवार रहे। पुस्तक विमोचन के उपरांत बाबू जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर पूर्व विधायक आचार्य राम लाल, प्रो डॉ अरविन्द कुमार, डॉ लालती देवी, भारत सिंह, रमेश चन्द्रा व न्यायमूर्ति खेमकरण ने प्रकाश डाला। पण्डित बेअदब लखनवी सहित बाबू जी के ज्येष्ठ पुत्र केशव प्रसाद, छोटे पुत्र डॉ सर्व प्रकाश भास्कर, पूर्व निरीक्षक राम राज भारती फतेहपुरी, ज्ञान प्रकाश जख्मी, आचार्य प्रेम शंकर शास्त्री, करमवीर भारती, बी आर अम्बेडकर आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।