सुल्तानपुर:- उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री मनोज अग्रवाल व जिलाध्यक्ष मो० खलीक खान के नेतृत्व में आज संगठन के दर्जनों पदाधिकारियों ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिलाध्यक्ष मो० ख़लीक खान ने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि बिजली की दरें 16% से 23% तक बढ़ाए जाने का प्रस्ताव विद्युत कंपनियों द्वारा किया गया है। उत्तर प्रदेश में विद्युत की दरें पूर्व में ही अन्य पड़ोसी राज्य दिल्ली व उत्तराखंड से काफी अधिक है। वाणिज्य एलएमबी – 2 के उपभोक्ता से फ्रीचार्ज मिनिमम चार्ज दोनों वसूली जा रही है। जिसमें वाणिज्य एलएमबी – 2 के उपभोक्ता की बिजली पूर्व में ही सबसे महंगी है। यदि बिजली की दरें और बढ़ाई जाती हैं तो उससे उत्तर प्रदेश के उद्योग व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। जिस पर व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने अनुरोध करते हुए कहा कि
वाणिज्य उपभोक्ता एलएमबी – 2 के बिजली के बिलों में मिनिमम चार्ज की व्यवस्था समाप्त करने का आदेश पारित करें। मौके पर:- मनोज अग्रवाल, मो० खलीक खान, प्रविंद्र भालोठिया, मो० फिरोज खान, नितिन अग्रवाल, निशांत सिंह, इमरान खान, मोहम्मद नदीम, मोहम्मद अदनान, गुलाम रुबानी आदि दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।