हैदरगढ़, बाराबंकी। बेलगाम हो रही व्यवस्थाओं के चलते जहां जरायम पेशाओं को जिसकी लाठी उसकी भैंस के तर्ज पर हर जगह तरजीह मिल रही है वहीं लाचार जनता क्या करे किससे कहें आदि कोई विकल्प अब सामने नही रहा गया दिखायी दे रहा है। जिसपर हैदरगढ़ में संपूर्ण समाधार दिवस के मौके पर तहसीलदार के मुंश्ी का परेशान होकर आत्मदाह का सामने आया प्रयास प्रत्यक्ष गवाही दे रहा है। लेकिन यह बात अलग है कि शायद इतनी दर्दनाक हालत को भी किसको पाओ किसको खा जाओं की तरह जुटे भ्रष्टाचारी तंत्र ऐन-केन-प्रकारेण दबा दे।
सामने आयी घटना में हैदरगढ़ तहसील मुख्यालय पर शनिवार दोपहर बाद उस समय हड़कंप मच गया, जब तहसील परिसर में एक राजस्व निरीक्षक के कथित मुंशी ने तहसीलदार पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आग लगा ली। यही नहीं आग लगाने के बाद आग का गोला बना मुंशी तहसील सभागार में सीडीओ एकता सिंह की अध्यक्षता में चल रहे संपूर्ण समाधान दिवस में घुस गया। गंभीर रूप से झुलसे युवक को पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में कंबल में लपेटने के बाद सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचाया । जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से झुलसे युवक को सिविल हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना लोनीकटरा के नवीपुर मजरे फिरोजाबाद गांव निवासी लालडेंगा सिंह (सुरजीत सिंह) पुत्र उदय कुमार सिंह पिछले एक दशक से तहसील में मुंशी गिरी का काम करता है। वर्तमान समय में वह राजस्व निरीक्षक वीरेंद्र सिंह के अधीन काम कर रहा था। बताते हैं कि एक बैनामे के सिलसिले में मुंशी द्वारा कुछ दिन पूर्व एक पार्टी को फोन किया गया था जिसके बाद से तहसीलदार द्वारा लगातार मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा था आज भी वह तहसील आया था जहां पर तहसीलदार ने मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजने की धमकी दी। इसी बात से क्षुब्ध 37 वर्षीय युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।
मुंशी द्वारा आग लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी पर तहसील मुख्यालय अपनी सास के साथ पहुंची पीड़ित की पत्नी इंदू सिंह ने लोगों से रूबरू होते हुए बताया कि उनके पति को पिछले 1 सप्ताह से केवल इस बात को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था और तहसील आने से मना किया जा रहा था क्योंकि उन्होंने एक फाइल में रिपोर्ट लगाने के लिए एक नेता को जानकारी के लिए फोन किया था। जिसके बाद से तहसीलदार द्वारा लगातार उसको प्रताड़ित किया जा रहा था आज भी उसके पति को तहसील में देखते ही तहसीलदार ने जा बे जा गालियां देते मुकदमा दर्ज करा कर जेल भेजने की धमकी दी। जिस से परेशान होकर उनके पति ने आज दोपहर बाद 02 बजे पेट्रोल डालकर आग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। इस मामले में इंदू सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर विपक्षियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है।