22/11/2024 11:52 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 11:52 am

Search
Close this search box.

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के 140 जोड़ों ने किया दाम्पत्य जीवन मे ंप्रवेश

दरियाबाद, बाराबंकी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 4 ब्लॉक से आए कुल 137 जोड़े एक दूसरे के हुए और साथ जीने मरने की कसमें खायीं। आयोजित कार्यक्रम में तमाम दिग्गज भाजपाई  नेता, मंत्री व विधायक शामिल रहे जिन्होने नवविवाहित जोड़ों को तमाम आर्शीवाद दिए।
बताते चलें कि बुधवार को दरियाबा कस्बे के लाल बहादुर शास्त्री इंटर काॅलेज का प्रांगण विशाल सामूहिक विवाह आयोजन के पण्डाल में तब्दील रहा। जिनमें से पूरे डलई ब्लॉक के 38, बनीकोडर के 38 जोड़े, सिरौलीगौसपुर दरियाबाद विधानसभा अंतर्गत के 9 जोड़ें, दरियाबाद ब्लाक के 50 जोडे, नगर पंचायत टिकैतनगर से एक जोड़ा सामूहिक विवाह में एक दूसरे के साथ एक सूत्र में बंधने के लिए प्रस्तुत रहे। जहां विधि विधान व पारंपरिक तौर तरीके से विवाह के बंधन में बंधे जोड़ों ने एक दूसरे का सदैव साथ देने की कसमें खाईं। तो वधू को तमाम जरूरी गृहस्थी के सामान के साथ विवाहोपरांत वर के साथ वहीं से विदा किया गया। जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अंतर्गत तीन मुस्लिम कन्याओं का भी मौलवियों द्वारा निकाह करवाया गया।
बतौर मुख्य अतिथि के रूप में दरियाबाद विधायक व राज्य मंत्री सतीश चंद शर्मा ,सांसद अयोध्या लल्लू सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता ,समाज कल्याण अधिकारी बाराबंकी एसके सिंह, एडीओ समाज कल्याण दिवाकर यादव बनीकोडर, अजय पटेल दरियाबाद ब्लॉक एडीओ समाज कल्याण,व चारों ब्लॉक के समाज कल्याण अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table