www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/09/2024 1:24 am

Search
Close this search box.

प्रधानमंत्री मोदी ने हार्डवर्क को स्मार्टली करने की दी हिदायत।

बाराबंकी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को लेकर जनपद में शुक्रवार को गजब का उत्साह दिखाई दिया। सीबीएसई ,आईसीएससी एवम्  यूपी बोर्ड के लगभग सभी विद्यालयों में एलईडी,प्रोजेक्टर अथवा लैपटॉप आदि व्यवस्था करके प्रबंध तंत्र ने  अपने विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम से जोड़ा।  वर्चुअल माध्यम से विद्यार्थियों संग जुड़े प्रधानमंत्री मोदी ने  लोगों द्वारा स्क्रीन पर प्रतिदिन कई घंटे बिताने को चिंता का विषय बताया।उन्होंने टाइम मैनेजमेंट को जीवन का अहम हिस्सा बताया।मोदी ने  कहा स्मार्टली हार्डवर्क करने पर अच्छे परिणाम मिलने की बात कही।उन्होंने आलोचना को सकारात्मक लेने एवम् व्यर्थ की बातों में समय बर्बाद न करने की सलाह दी।  वारिस चिल्ड्रेंस एकेडमी इंका में भाजपा प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा,केंद्रीय विद्यालय में सांसद उपेंद्र सिंह रावत , भिटरिया स्थित आकांक्षा चिल्ड्रेन कॉलेज में राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा,फतेहपुर के आचार्य चंद्र देव इंका में विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा,हैदरगढ़ स्थित जवाहरलाल इंका में विधायक दिनेश रावत,निंदूरा के बाबू हरनाथ सिंह सिसौदिया इंका में जिपं अध्यक्ष राजरानी रावत, बाबा गुरुकुल एकेडमी में जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश एवम् रामनगर में पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके अतिरिक्त भाजपा ने प्रत्येक मंडल के विद्यालयों में उक्त कार्यक्रम में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए 145 पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओं की तैनाती की थी। कार्यक्रम के दौरान संदीप गुप्ता,अरविंद मौर्य, शील रत्न मिहिर  डॉक्टर राम कुमारी मौर्य,पवन सिंह रिंकू,अमरीश रावत,प्रमोद तिवारी,विजय आनंद बाजपेई,ब्रजेश रावत,सुशील जायसवाल,रचना श्रीवास्तव,शेखर हयारन ,गुरुशरण लोधी मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table