21/09/2024 10:26 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/09/2024 10:26 pm

Search
Close this search box.

पीसीएस-जे प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, पांच जिलों में 12 फरवरी को होगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) प्रारंभिक परीक्षा-2022 के लिए सोमवार को प्रवेश पत्र जारी कर दिए। प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को पांच जिलों में आयोजित की जाएगी।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) प्रारंभिक परीक्षा-2022 के लिए सोमवार को प्रवेश पत्र जारी कर दिए। प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को पांच जिलों में आयोजित की जाएगी। पीसीएस जे के ३०३ पदों पर भर्ती होनी है। इनमें अनारक्षित (सामान्य वर्ग) के लिए १२३, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ८१, अनुचित जाति के लिए ६३, अनुसूचित जनजाति के लिए छह और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए ३० पद आरक्षित हैं। क्षैतिज आरक्षण के तहत इनमें भूतपूर्व सैनिकों के १६, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित के छह, महिला के ६० एवं दिव्यांगजन के १२ पद हैं,परीक्षा के लिए 79736 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। प्रारंभिक परीक्षा प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर नगर, आगरा एवं मेरठ के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो सत्रों में सुबह 9.30 से 11.30 बजे और अपराह्न 2.30 से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी के अनुसार अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं,अभ्यर्थियाें को प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केंद्र पर नियम तिथि एवं समय पर दो फोटो और आईडी प्रूफ की मूल एवं छायाप्रति लेकर आना है। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में 30 मिनट पूर्व प्रवेश दिया जाएगा और परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद परीक्षा केंद्र में किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।प्रारंभिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे और गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किंग होगी। पहला प्रश्नपत्र सामान्य ज्ञान का होगा, जो १५० अंकों का होगा। इसे हल करने के लिए दो घंटे का वक्त मिलेगा। दूसरा प्रश्नपत्र विधि का होगा, जो दो घंटे का होगा और यह प्रश्नपत्र ३०० अंकों का होगा।

 

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table