www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 1:49 pm

Search
Close this search box.

लोधेश्वर महादेवा अगहनी मेला महोत्सव में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

रामनगर, बाराबंकी। लोधेश्वर महादेवा अगहनी मेला महोत्सव में दूसरे दिन पंचायती राज विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कलाकारों ने गीत व कला के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
इसके पश्चात स्थानीय कवियों द्वारा सुंदर कभी पाठ किया गया जिसमें कवियों ने समाज में महिला सशक्तिकरण एवं प्राचीन ग्रंथ रामचरितमानस एवं बेसहारा पशुओं के लिए बनाए गए गौशालाओं पर अपनी कविता पढ़ी। कवित्री साक्षी सिंह ने सुनाया ष्ष्रात अंधेरी हो तो क्या, हमें जग को रोशन करना आता है। ओम शर्मा होम ने सुनाया ष्पांव की एड़ियां यह बता देंगी राह कितनी कठिन है, यह बता देंगे। आप चाहेंगे सच को सच बोलना। राज को खाक में दबा देंगे। शोर से साज को दबा देंगे, आप सोचेंगे, सच को सच बोलना लोग आपकी आवाज को दबा देंगे। प्रेम वर्मा प्रेम ने पढ़ा ष्रही जिंदगी अधूरी इसका गिला नहीं, जब तक बाहर आई पत्ता हिला नहीं, जो कुछ मिला नसीब से कम नहीं मिला रही जिंदगी अधूरी इसका गिला नहीं। शिवम ने सुनाया ष्चाटुकारिता की बातें करना बंद करो, लाना है तो एकता अखंड को लाइए। रोहित सिरफिरा पढ़ा मैं सबका प्यार पाऊंगा, आशाएं लेकर चलता हूं। मैं सबके दिल में चहकूंगा फिजाएं लेकर चलता हूं।
इस दुनिया की भलाओ से मेरा कुछ ना बिगड़ेगा मैं अपने मां-बाप की दुआएं लेकर चलता हूं। ऐसे तमाम दर्जनों कवियों ने डॉक्टर सर्वेश शर्मा के संचालन में कविता पाठ किया। इसके पश्चात लोक गीत मैं, लगन तुमसे लगा बैठी जो होगा देखा जाएगा तुम्हें अपना बना बैठे जो होगा देखा जाएगा, पायो रे मैंने राम रतन धन पायो।
इसके पश्चात सिरोही आठ ग्रुप की ओर से संयोजिका पूजा पांडे कलाकार विशाल पांडे यश मिश्रा अभिषेक कश्यप जितेंद्र कुमार अनुज पांडे सुमन यादव मुस्कान पांडे अर्चना मिश्रा ज्योति यादव निधि यादव आदि ने गणेश वंदना चरकुला नृत्य, मयूर नृत्य, शिव मंचन नृत्य प्रस्तुत किया आओ अंगना पधारो श्री गणेश जय-जय गणेश से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, ष् कान्हा बरसात में आ जइयो बुला गई राधा प्यारीष् मीठे रस से भरो राधा रानी लगे, बांके बिहारी की देख छटा आदि गीत की प्रस्तुति दी। इसके पश्चात ज्ञानेश्वर तिवारी की प्रस्तुति ष्मन में रामष् रंग यात्रा की संगीत मय नाट्य प्रस्तुति की गयी।
इसके पश्चात ज्ञानेश्वर तिवारी की प्रस्तुति ष्मन में रामष् रंग यात्रा की संगीत मय नाट्य प्रस्तुति की गयी।। जिसमें भगवान राम को 14 वर्ष का बनवास हो गया था जिसमें केवट प्रसंग ,जटायु प्रसंग, शबरी प्रसंग, बन से स्वागत, महिला उद्धार, सूपनखा प्रसंग आदि प्रसंगों पर सजीव चित्रण किया गया इस मौके पर पूर्व विधायक शरद अवस्थी ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी उप जिलाधिकारी तान्या नायब तहसीलदार अभिषेक यादव सहित क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि व गणमान्य मौजूद रहे ।
 
cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table