जन सुराज पदयात्रा के 126वें दिन की शुरुआत गोपालगंज के गांधी कालेज मैदान में पदयात्रा शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई। इसके बाद राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर पदयात्रियों के साथ गोपालगंज नगर परिषद क्षेत्र से पदयात्रा के लिए निकले।शनिवार को प्रशांत किशोर की पदयात्रा का जिले में 21वां दिन व आखिरी दिन रहा। चैनपट्टी गांव में जनसंवाद करते हुए प्रशांत किशोर ने जनता से कहा कि आप अगर अपने बच्चों की चिंता नहीं कीजिएगा तो दुनिया में कोई आपके बच्चे की चिंता नहीं करेगा।उन्होंने कहा कि पांच वर्ष जनता बैठकर शिक्षा और रोजगार से जुड़ी समस्याओं पर बातचीत करती है, लेकिन जिस दिन मतदान होता है, उस दिन जनता सब भूल जाती है। वोट सिर्फ जाति और धर्म के नाम पर दिया जाता है, जो जाति से बच जाते हैं; वह हिंदू, मुसलमान, चीन-पाकिस्तान और पुलवामा के नाम पर वोट देते हैं।प्रशांत किशोर ने पिछले लोकसभा चुनाव की याद दिलाते हुए कहा कि जिस नेता को चुनाव से पहले तक जनता गाली दे रही होती है, उसी नेता को जनता सब भूलकर वोट दे आती है। उन्होंने कहा कि लोगों ने मोदी के नाम पर, पाकिस्तान और पुलवामा के नाम पर वोट दिया, जब पुलवामा और पाकिस्तान के नाम पर वोट दीजिएगा तो आपके गांव में स्कूल कैसे बनेगा।